नयी दिल्ली, 20 मार्च, भारत के हरदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुये कजाकस्तान के अस्ताना में एशियाई-ओलंपिक क्वॉलिफाइंग कुश्ती टूर्नामेंट में रविवार को ग्रीको रोमन के 98 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक जीतकर देश को रियो ओलंपिक के लिये कोटा दिला दिया। भारत को इस प्रतियोगिता में लगातार दूसरे दिन ओलंपिक कोटा हासिल हुआ है। कल योगेश्वर दत्त ने 65 किग्रा फ्री स्टाइल वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ओलंपिक कोटा हासिल किया था। हरदीप के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत को अब रियो ओलंपिक कुश्ती के लिये तीन ओलंपिक कोटा मिल चुके हैं। नरसिंह यादव ने गत वर्ष विश्व चैंपियनशिप में 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में देश को कोटा दिलाया था।
छत्रसाल स्टेडियम अखाड़े के पहलवान और महाबली सतपाल के शिष्य हरदीप ने सेमीफाइनल में कजाकस्तान के मर्गुलन असीमबेकोव को 11-2 से पीटकर फाइनल में स्थान बनाया और ओलंपिक काेटा हासिल किया। हरदीप का अब स्वर्ण पदक के लिये चीन के दी जियाओ के साथ मुकाबला था। हरदीप को रजत से संतोष करना पड़ा। लेकिन ओलंपिक कोटा दिलाकर उन्होंने ग्रीको रोमन में एक नया इतिहास रच दिया। भारत का अन्य कोई पहलवान फाइनल में नहीं पहुंच सका। हालांकि विनेश फाेगाट ने महिलाओं के 48 किग्रा और अनीता ने 63 किग्रा में कांस्य पदक जीते जबकि रविन्दर ने ग्रीको रोमन के 66 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें