चंडीगढ़ /भिवानी 28 मार्च, हरियाणा मंत्रिमंडल में जाट आरक्षण विधेयक पारित किए जाने का जाट समुदाय के लोगों ने स्वागत किया है । राज्य सरकार ने जाट,त्यागी, बिश्नोई , रोड़ तथा जट सिक्ख सहित कुल पांच जातियों को आरक्षण दिए जाने की मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की आज दोपहर हुर्ई बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगाते हुए आरक्षण संबंधी इस बिल को विधानसभा में रखने के लिए मसौदा तैयार कर लिया। जाट समुदाय के लोगों ने कैबिनेट के इस फैसले पर राहत की सांस लेते हुए राज्य सरकार का आभार जताया है।
भिवानी में जाटु खाप 84 के प्रधान सूबेदार राजमल तथा जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव विजय शास्त्री ने बताया कि उन्हेंं मीडिया के माध्यम से हरियाणा मंत्रिमंडल के इस फैसले का पता चला है तथा इसका वे स्वागत करते हैं। हालांकि जाट नेताओं ने यह भी कहा कि 18 फरवरी को मुख्य सचिव तथा राज्य के पुलिस प्रमुख के साथ हुई जाट प्रतिनिधियों की बैठक में आरक्षण देने के जिस मसौदे का प्रस्ताव जाट नेताओं ने दिया था, सरकार भी उसी मसौदे के तहत उन्हें आरक्षण देगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें