हैदराबाद 28 मार्च, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव के छुट्टी से लौटने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले दो शिक्षकों और 25 छात्रों को अदालत ने जमानत दे दी है। इन्हें कुलपति के कार्यालय और उनके सरकारी आवास पर तोड़फोड़ करने के आरोप में 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। अभियोजन पक्ष ने अदालत को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय परिसर में शांति है और वह जमानत का विरोध नहीं करेंगे ,इस पर मियापुर अदालत के मेट्रोपाेलिटन मजिस्ट्रेट ने 25 हजार रूपए के मुचलके पर शिक्षकों और छात्रों की जमानत मंजूर कर ली। अदालत ने जमानत पर छूटे शिक्षकों और छात्रों को सप्ताह में एक बार गाचिबोवली स्टेशन हाउस ऑफिसर के समक्ष पेश होने का आदेश दिया।
पीएचड़ी के छात्र रोहित वेमुला की विश्वविद्यालय परिसर में आत्महत्या करने की घटना के बाद से कुलपति लंबी छुट्टी पर चले गये थे। कुलपति के लौटने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें