बेंगलुरु, 23 मार्च कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अाखिरी गेंद पर जबर्दस्त रन आउट करने से भारत ने बंगलादेश को आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में बुधवार को एक रन से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये अपनी संभावना मजबूत कर ली।
इस रोमांचक मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ। आखिरी ओवर में बंगलादेश को जीत के लिये 11 रन चाहिये थे। आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या डाल रहे थे जिनके लिये इस ओवर से पहले तक मैच निराशाजनक रहा था। पांड्या ने मिसफिल्ड की थी , चौके छक्के खाये थे और कैच भी टपकाया था। उनके आखिरी ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्ला ने एक रन लिया।
पांड्या की दूसरी और तीसरी गेंद पर मुस्फिकुर रहीम ने चौके उड़ा दिये। चौथी गेंद पर मुस्फिकुर रहीम शिखर धवन काे कैच थमा बैठे और अगली गेंद पर महमुदूल्ला ने रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया। आखिरी गेंद पर बंगलादेश को जीत के लिये दो रन चाहिये थे। कप्तान धोनी ने अपने एक हाथ का दस्ताना उताड़ लिया। उन्हें यकीन था कि बंगलादेशी बल्लेबाज स्कोर टाई करने के लिये रन चुराने जरुर भागेंगे। आखिर वही हुआ सुवागता होम बॉल नहीं खेल पाये और रन लेनेे के लिये भाग खड़े हुये। धोनी ने फिर जैसे 100 मीटर का फर्राटा लगाया और तेजी से भागते हुये मिस्ताफिजुर रहमान को रन आउट कर जीत भारत की झाेली में डाल दी।
भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार है जबकि बंगलादेश तीसरी हार झेलकर सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया। आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन को चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिये मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें