लापता इंफोसिस कर्मचारी की ब्रुसेल्स हमले में मौत की पुष्टि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मार्च 2016

लापता इंफोसिस कर्मचारी की ब्रुसेल्स हमले में मौत की पुष्टि

infosys-employee-missing-after-brussels-attack-is-dead-indian-embassy
ब्रुसेल्स आतंकी हमले के बाद से लापता भारतीय इंफोसिस कर्मचारी की उस हमले में मौत हो चुकी है। विदेश मंत्रालय और ब्रुसेल्स स्थित भारतीय दूतावास ने राघवेंद्रन गणेशन की मौत की सोमवार को पुष्टि की। वह बेंगलुरु के रहने वाले थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर राघवेंद्रन की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा, मैं गहरे दुख के साथ सूचित करती हूं कि ब्रुसेल्स के अधिकारियों ने वहां हुए आतंकी हमले के पीडि़तों में से एक की पहचान राघवेंद्रन के रूप में की है। उनके पार्थिव अवशेष ब्रुसेल्स में उनके परिवार को सौंपे जा रहे हैं।

सुषमा ने एक बताया कि दुर्भाग्य से राघवेंद्रन मेट्रो के उसी कोच में यात्रा कर रहे थे जिसमें आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया। उन्होंने राघवेंद्रन के शोकसंतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना प्रकट की। राघवेंद्रन ब्रुसेल्स में 22 मार्च को हुए आतंकी हमले के बाद से ही लापता थे।

ब्रुसेल्स स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में बताया कि राघवेंद्रन के शव को एम्सटर्डम हवाई अड्डे से भारत ले जाया जाएगा। दूतावास ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार तथा मित्रों के प्रति संवेदना जताई। इंफोसिस ने भी राघवेंद्रन की मौत पर शोक जताया है।  राघवेंद्रन ब्रुसेल्स में बीते चार साल से एक प्रोजेक्ट में कार्यरत थे। पिछले महीने ही वह भारत आए थे, जब उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: