नयी दिल्ली, 28 मार्च, उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान को भ्रामक करार देते हुए आज कहा कि वह वस्तुस्थिति से लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं। श्री उपाध्याय ने फोन पर यूनीवार्ता से कहा कि विनियोग विधेयक राज्य विधानसभा में पारित हो चुका था। विधेयक संसदीय कार्यप्रणाली की पूरी प्रक्रिया के तहत पारित हुआ। विधेयक जब पारित हुआ तो पूरा सदन नियमावली के तहत संचालित हो रहा था। ऐसे में इसे आधार बनाकर उत्तराखंड सरकार को गिराने की बात करना भ्रम की स्थिति पैदा करना है और श्री जेटली इस तरह के बयान देकर लोगों को भ्रमित करने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि श्री जेटली ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने को सही ठहराते हुए आज कहा कि उत्तराखंड में विनियोग विधेयक गिर गया था और ऐसे हालात में राज्य सरकार का बना रहना असंवैधानिक था लिहाजा मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए था। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा कि वह ‘ड्रैक्यूला’ की भूमिका में आ गए हैं और कांग्रेस शासित राज्यों का खून पीने में जुट गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगाकर उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान किया है जिनकी उत्तराखंड को पृथक राज्य का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका रही है और जो राज्य का विकास चाहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें