पटना 23 मार्च उत्तरप्रदेश में चुनाव के मद्देनजर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय लोक दल के विलय को अंतिम रूप देने के लिए आज रालोद के प्रमुख अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की ।
श्री चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात के समय जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के0 सी0 त्यागी, राज्यसभा सदस्य आर0 सी0 पी0 सिन्हा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर भी उपस्थित थे । जदयू महासचिव और सांसद श्री त्यागी ने बताया कि बैठक में जदयू और रालोद के विलय को लेकर बातचीत हुई ।
उन्होंने बताया कि बातचीत सही दिशा में चल रही है। सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू-रालोद के विलय को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है । सम्भवत: मार्च के अंत तक दोनों दलों के विलय की औपचारिक घोषणा हो जाने की उम्मीद है । सूत्रों की माने तो श्री अजित सिंह को बिहार से राज्यसभा भेजा जा सकता है और इसको लेकर भी आज दोनों दलों के नेताओं के बीच में बातचीत हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें