काला क़ानून वापस लेने की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2016

काला क़ानून वापस लेने की अपील

jewlar-seller-protest
केन्द्र सरकार द्वारा ज्वैलरी पर 1% Exice Duty लगाने के विरोध में पिछले 27 दिनों से चली आ रही पूर्ण हड़ताल के बावजूद सरकार के कानों पर ज़ू नहीं रेंगने के विरोध में भारत बंद के दौरान दिल्ली की सीमा में आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिये है आज सोमवार को लावण्या चौक शनि मंदिर दिल्ली सोनीपत रोड NH 1 में विशाल चक्का जाम किया है। द बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोशिएशन के संरक्षक नवीन कुमार ने बताया आज पूरे देश में सभी व्यापारी भाई चक्का जाम को सफल बनाने में लगे है केन्द्र सरकार जब तक एक्साइज़ ड्यूटी वापस नहीं लेगी ये आन्दोलन जारी रहेगा। 

स्वर्णकार कारीगर एक्साइज़ के दायरे में नहीं आते फिर ये काला क़ानून क्यों लाया जा रहा है जिसका विरोध स्वयं भाजपा ने 2005 और 2012 में संसद में किया और कांग्रेस को स्वर्णकारों पर एक्साइज़ नहीं लगने दी अब वो ये काला क़ानून लगाना चाहती है। नवीन कुमार ने प्रधानमंत्री जी से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने कर ये काला क़ानून वापस लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: