झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मार्च)

आदिवासी अंचल को भाजपा ने भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया है-कांतिलाल भूरिया
  • सर्कीट हाउस पर हुआ पत्रकार वार्ता का आयोजन

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय सर्कीट हाउस पर रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया ने रविवार को स्थानीय सर्कीट हाउस में पत्रकार वार्ता  में इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मुद्दो पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी तथा रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था । एनडीए सरकार ने इस रोड निर्माण को समयसीमा में पूरा करने की बात कहने के बाद भी इस मार्ग  की बुरी हालत के चलते तथा कार्य में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर मेरे द्वारा लोकसभा में सवाल उठाया गया था तथा केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने इसके लिये 14 मार्च को विशेष बैठक आयोजित करके जून 2016 तक इस परियोजना को पूरा करने क भरोसा दिलाया है । श्री भूरिया ने बताया कि  1700 करोड की रकम खर्च करने के बाद भी  इस राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता होलत को लेकर क्षेत्रीय जनता की ओर से जताई गई नाराजगी पर परिवहन मंत्री ने संज्ञान लेते हुए इसू जून तक पूरा करने का भरोसा दिलाया है । यदि इसके बाद भी राजमार्ग की हालत नही सुधरती है तो मै स्वयं आन्दोलन धरना प्रदर्शन करने में पीछे नही रहूंगा । सांसद  कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगोते हुए कहा कि  शहर एवं अंचल की नल जल योजना के लिये 108 करोड की राशि जारी होने के बाद भी उक्त रकम कहा गई पता ही नही चल रहा है । जिले में फ्लोराईड प्रभावित गा्रमों में माही नदी से पाईप लाईन डाल कर पेयजल की आपूर्ति करने के कांग्रेस के प्रस्ताव को भी पूरी तरह अनदेखा किया जारहा है तथा क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियो ं द्वोरा कागजी योजनायें बना कर लीपापोती करके रकम का दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार करनें में लगे हुए है ।  सांसद ने जिले में गा्रमीणों को रोजगारमूलक काम नही मिलने पर भाजपा सरकार को अडे हाथ लेते हुए कहा कि 25 करोड की मनरेगा की रकम को सरकार ने दबा रखा है । वही 7 करोड की निराश्रित पेंशन की राशि एवं अपंग लोगों की पेंशन राशि भी ये लोग खा गये है । भाजपा के पदाधिकारी एवं नेतागण सरकारी धन पर डाका डाल रहे है । जिले में अधिकारियों की कमी चल रही है । अधिकारियों को इस अदिवासी अंचल में विकास कार्यो मे भूमिका निभाने की बजाय उनकी धडल्ले से अन्य स्थानों एण्वं सिंहस्थ मे ड्युटी लगा कर विकास का अवरूद्ध किया जारहा है ।  कांतिलाल ने आगे कहा कि अस्पतालों में डाक्टरों, नर्सो की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही है तथा पदों को भरने के लिये प्रदेश सरकार कुछ भी कदम नही उठा कर इस जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । श्री भूरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान केवल घोषणाये ं करने में ही माहीर है । जिले में ढाई हजार करोड की घोषणा करने के बाद भी आज तक जिले में पैसा नही आया है  इ बारे मे वे लोकसभा में भी आवाज उठावेगें । श्री भूरिया ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पक्के इन्दिरा आवास बनाने के लिये मात्र 70 हजार दिये जारहे है ,इतनी कम राशि में घर केसे बन सकता है यह विचारणीय है । पूरे प्रदेश में घटिया शौचालयों का निर्माण भाजपा के नेताओं को ठेके देकर करवाया जारहा है । ऐसे शौचालयों का उपयोग होने के पहले ही घराशाही हो रहे है ।  प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत आया पैसा भी भाजपा के लोग् खा गये है । इन दिनों यहे के लोगों की हालत काफी खराब होकर प्रदेश की शिवराज सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है । रेल्वे लाईन के बारे में जानकारी देते हुए सांसद भूरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जब लोकसभा चुनाव के दौरान आये थे तब उन्होने केन्द्र में भाजपा सरकार बनते ही रेल्वे लाईन शुरू होने की बात सार्वजनिक तौर पर कही थी आज वे इस योजना को मूर्तरूप  देने में मुकर रहे है । मेरे प्रयासों से तथा रेल मंत्री, प्रधानमंत्री से मेरे विरोध करने के बाद ही 200 करोड आलीराजपुर एवं 100 करोड झाबुआ जिले में रेल्वे परियोजना के लिये मिले है किन्तु अभी तक इस जिले में काम शुरू नही हुआ है । श्री भूरिया ने प्रदेश सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि 7 करोड की राशि प्रदेश सरकार ने बांटी नही है और जमीन का अधिग्रहण नही करके जानबुझ कर रेल परियोजना को लटकाया जारहा है । उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा के ऐसे लूटेरों के कारण  जिले का विकास नही हो पारहा है । स्वच्छता अभियान पर तंज कसते हुए श्री भूरिया ने कहा कि  गा्रमों में पानी की विकट समस्या है ऐसे मे शौचालयों के लिये पानी की व्यवस्था नही होने से गंदगी का ही साम्राज्य बढेगा । श्री भूरिया ने कहा कि 13 करोड की लागत से नगरपालिका झाबुआ द्वारा उत्कृष्ट सडक निर्माण के घटिया कामों को लेकर श्री मकदमा दायर किया जासकता है । श्री भूरिया ने  मेघनगर मे केमिकल फेक्ट्रीयों  क बारे मेबताया कि गुजरात की मुख्यमंत्री की फेक्ट्रीय सहित करीब 250 फेक्ट्रीया  भाजपा नेताओं की स्थापित की जारही है जिससे इस आदिवासी अंचल का वजूद समाप्त करने की साजिश की जारही है  तथा अनास से माही तक प्रदूषण फैलाने का काम हो रहा है इस मामले को वेे पार्लियामेंट में उठारहे है ।उन्होने कहा की आमलीपठार तालाब का पानी पूरी तरह जहरीला एवं प्रदूषित हो रहा है । भाजपा नेताओ ने जिले का भ्रष्टाचार करने का चारागाह बना दिया है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मीठे सपने दिखाने का काम बंद करना होगा । श्री भूरिया ने पेटलावद चिटफंड काण्ड के बारे में भी प्रभावी कार्रवाही करने की मांग की । झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले को भाजपा नेताओं ने लूट का चारागाह बना दिया है । मनरेगा के 26 करोड राशि का भुगतान नही करने पर भी उन्होने आरोप लगाया । प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता, हर्षभट्ट, आचार्य नामदेव , जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट एवं  जितन्द्र अग्निहौत्री आलोक भट्ट, आदि उपस्थित थे । श्री भूरिया ने सभी को भगोरिया एवं होली पर्व की शुभकामनायें भी दी ।

झाबुआ जिले में होसान्ना के नारों के साथ धुमधाम से मना खजुर रविवार का पर्व

झाबुआ---जिले के सभी केथोलिक गिरजाघरों में आजं खजुर रविवार को धुमधाम से मनाया गया। बिशप बसील भूरियां जी ने मेघनगर स्थित संत अरनोल्ड पेरिश में जुलुस में भाग लेते हुए़ गिरजाघर में प्रवेश किया और धार्मिक धर्म विधियों को पूर्ण किया झाबुआ महागिरजाघर में न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल से खजुर की डालियां हाथों में लिए समाजजन चर्च प्रांगण में पहुंचे। जुलुस में सभी प्रभु येसु की जयकार करते हुए होसान्ना गा रहे थे। यह जुलुस हमें प्रभु येसु ख्रीस्त के येरूसालम में प्रवेश की याद दिलाता है। इसके साथ ही संपूर्ण कैथोलिक इसाई समाज पवित्र सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। फादर स्टीफन ने पवित्र युख्रिस्त अर्पित किया। आज जहां जहां यह पवित्र विधि अर्पित की गई वहां समाजजनों को पूरोहितों ने अपने उपदेशों में बताया कि आज से हम सभी प्रभु येसु खी्रस्त के दुखभोग में भाग लें रहें है। जिस प्रकार लोगों ने प्रभु येसु ख्रीस्त का येरूसालेम में जोरदार स्वागत किया उसी प्रकार हम भी उन्ही की याद में इस जुलुस में भाग। लेते हुए गिरजाघरों की ओर बढ रहे है। खजुर की टहनियां और प्रभु येसु ख्रीस्त के आगे बीछाए गए कपडे इस बात का प्रतिक है की उन गरिबों के पास जो कुछ था उसी से उन्होने अपने प्रभु का स्वागत किया। हम भी हमारे पास जो कुछ है उससे प्रभु का स्वागत करें। हम हमारें प्रभु का स्वागत अपने साफ ह्दय से सभी बुराईयों को त्याग कर कर सकते हैं। पवित्र मिस्सा में लोकधार्मियों के साथ अनेक धर्मबहने, धर्मभाई मौजुद थे। पवित्र युख्रीस्त में फादर पीटर खराडी, फादर निरंजन खलखो, फादर इंम्बानाथन, फादर सोनु, फादर ख्रीस्टोफर, फादर पीटर कटारा एवं फादर मनोज कुजुर उपस्थित थे। आने वाला संपूर्ण सप्ताह पवित्र सप्ताह कहलाएगा। झाबुआ डायोसिस के सभी पूरोहित और लोक धर्मी सोमवार के दिन विशेष प्रार्थना करेंगे। सभी पूरोहित अपने वृतों को दोहराएगे। बिशप बसील भूरिया तेलों को विशेष आशीष देकर उसे पवित्र धर्म विधियों में उपयोग के लिए तैयार करेंगे। गुरूवार के दिन बारह शिष्यों के पैर धुलाए जाएगे। एक दुसरे को प्रेम व भाईचारे का संदेश प्रदान करेंगे और पवित्र शुक्रवार को उपवास के साथ क्रुस रास्ते में भाग लेते हुए प्रभु की मृत्यु की यादगारी मनाएंेगे।

गोवंश को चुरा कर लेजा रहे थे पकडाए 

झाबुआ--- फरियादि राजु पिता नारायण गवली, उम्र 45 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि मेरी जर्सी गाय एवं देशी गाय दोनों को घर के बाहर खुटे पर बांध रखी थी। आरोपी रमेश पिता बचरू सालंकी निवासी भुतेडी दोनों गायों को खुटे से खोलकर चुराकर ले जा रहा था, जिसका पीछा करने पर रामकुला नाले पर पकड लिया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 188/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोत 

झाबुआ--- अज्ञात वाहन का चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व भुरा पिता रामचंद्र भाबोर, उम्र 35 वर्ष निवासी भोडली को टक्कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 92/16, धारा 279,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: