झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च)

टेंट लाईट एसोसिएशन का हुआ गठन
  • मुक्तिरथ निर्माण सहयोगार्थ आयोजित होगा जादूगर एनसीसरकार का जादुई मायाजाल

jhabua news
झाबुआ---सकल व्यापारी संघ द्वारा जब से मुक्तिरथ बनाने का बिडा उठाय है, तभी स सामाजिक एवं रचनात्मक स्तर पर इस रथ को बनाने हेतु उत्साह का वातावरण निर्मित होता जारहा है । इसी कडी मे रविवार को टेंट लाईट एसोसिएशन के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए  मुकितरथ निर्माण के सहयोगार्थ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  जादूगर एनसी सरकार के जादुई मायाजाल कार्यक्रम करने का घोषणा की है । कार्यक्रम डा. भीमरव आम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रेल  को आयोजित किया जारहा है । इस कार्यक्रम के दौरान टिकीट के माध्यम से  बैठक व्यवस्था की जावेगी एवं जो भी राशि बचेगी वह मुक्तिरथ के लिये सकल व्यापारी संघ झाबुआ को भेंट की जावेगी । टेंट लाईट एसोसिएशन के सरंक्षक अभयकुमार रुनवाल एवं रामेश्वर सोनी ने बताया कि मुक्तिरथ निर्माण में सहयोगार्थ  कार्यक्रम की तैयारिया प्रांरभ हो चुकी है । रविवार सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर की अध्यक्षता में टेंट लाईट व्यवसाईयों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वानुमति से टेंट लाईट एसोसिएशन का अध्यक्ष योगेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष करीम शेख, जगदीश राठौर, सचिव अजय पंवार, कोषाध्यक्ष अब्दुलरहीम अब्बुदादा, सह सचिव देवेन्द्रपुरी, सहकोषाध्यक्ष रजु सिकरवाल, प्रचार सचिव गोपालसिंह पंवार एवं मार्गदर्शक  चेतन व्यास को बनाया गया । नवीन अध्यक्ष श्री सोनी ने बताया कि संगठन को सामाजिक स्तर पर आगे बढाने का प्रयास किया जावेगा  जिसकी रूपरेखा आगामी दिनों में  बनाई जावेगी । मुकितरथ निर्माण में सहयोग के लिये किये जारहे कार्यक्रम की रणनीति बनाने हेतु नगर के सामाजिक संगठनों की बैठक 31 मतार्च को सायंकाल 7 बजे पैलेस गार्डन में रखी गई है । मुक्तिरथ के संयोजक नीरजसिंह राठौर एवं रवि राठौर के बनाया गया है । अन्त मे आभार सचिव अजय पंवार ने माना ।

स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने फाग उत्सव मनाया

झाबुआ---प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वणकार महिला मंडल झाबुआ द्वारा समाज के श्री सत्यनारयण मंदिर पर फागोत्सव मनाया गया । समाज की महिला मंडल के सदस्याओं ने मंदिर पर एकत्रित होकर मंदिर के पूजारी ओम प्रकार भट्ट की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में फागोत्सव में भगवान श्री सत्यनारायण जी एवं ठाकुर जी को रंग अबीर गुलाल लगाकर परस्पर एक दूसरें को सूखे रंग लगा कर फागोत्सव मनाया । इस अवसर पर भजन कीर्तन काक आयोजन भी किया गया । फगोत्सव में स्वर्णकार समाज की श्रीमती लक्ष्मीदेवेी सोनी, कुंता सोनी, कृष्णा सोनी, पमीता सोनी, दीपा सोनी, एकता सोनी, राजकुमारी सोनी चंचला सोनी सुनीताआदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।

मार्निंग क्लब के सदस्यों ने कालेज मैदान पर तिलक होली मनाई
  • पानी को सहेजने  का लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ---होलिकोत्सव की  पूर्व स्थानीय शासकीय महविद्यालय के खेल मैदान पर मोर्निंग क्लब झाबुआ द्वारा  तिलक होली का आयोजन सोमवार को प्रातः 6 बजे किया गया । मोर्निंग क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर एकत्रित होकर गुलाल से सबके माथे पर गुलाल का तिलक लगा कर होलिकोत्सव की सबको परस्पर बधाईया देते हुए संकल्प लिया कि इस बार पानी कस दुरूपयोग नही किया जावेगा तथा केवल हर्बल रंगों से सुखी होली ही खेली जावेगी । मार्निंग क्लब के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र शर्मा ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में संभावित पेयजल संकट को देखते हुए हम सभी का नैतिक दायित्व है कि पानी का जरा भी दुरूपयोग नही हो तथा पानी को सहेजने मे में अपनी भूमिका का निर्वाह करें । मार्निंग क्लब के कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पानी की एक एक बुंद का महत्व समझा जावे तथा केमिकल्सयुक्त रंगो का होली धुलेंडी पर जरा भी उपयोग स्वयं भी नही करे तथा परिवार के लोगों को भी नही करने दे । होली प्रेम एवं भाई चारे का सन्देश देने वाला पर्व है इसलिये केवल सूखे रंगो अबीर गुलाल से मर्यादित तरिके से होली मनावेगें तो इसका अलग ही आनन्द आवेगा । क्लब के योग गुरू जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी सूखे रंगों से होली खेलने तथा पानी को बचाने की अपील करते हुए कहा कि पानी को जितना हम बचावेगें उतना ही हमारे लिये काम का होगा । क्लब के कमलेश पटेल ने भी सूखे रंगों से होली खेलने क आव्हान करते हुए सभी को पर्व की बधाईया दी । मार्निंग क्लब के इस तिलक हेलीे मिलन आयोजन में वीरेन्द्रसिंह सिसौदिया,सरदारसिंह चैहान ,राजेन्द्रकुमार सोनी, श्रीप्रकाश मिश्रा, दिनेश बघेल,संतोष जी, जितेन्द्रसिंह सोलंकी पीएचई, कमलेश पटेल,प्रवीण चैहान, पंकज साकी, अशोक सिन्हा,दीपक भडारी, अखिलेश मुलेवा, प्रितेश जैन, बहादूर भाटी, मुर्तजा बोहरा हसन बोहरा, के अलावा नीमा क्रिकेट क्लब के विशाल शाह, आशीष कटलाना, अर्पित कटलाना, लोचेन गुप्ता, लोकेश गुप्ता, पिण्टू, हिमांशु  गुड्डू , राज नीमा, अंकित कटलाना, लक्की नीमा हित बडी संख्या में मोर्निंग क्लब के सदस्य उपस्थित थे । सभी उपस्थिति ने गर्मी के मौसम में परिंदों के लिये अपने घरो ं पर पानी के सकोरे लगाने का भी निर्णय लिया 

भगवान गोवर्धननाथ जी ने  बगीचे मे खेली फाग

झाबुआ---पिछली बसंत पंचमी से भगवन गोवर्धननाथ जी की हवेली में प्रति दिन प्रातः फाग होली का दर्शनीय आयोजन हो रहा है । इसी कडी मे सोमवार को प्रातः मंदिर में पण्डित दिलीप आचार्य के मार्गदर्शन में बृजधाम की तर्ज पर भगवान की बगीचे की फाग का आयोजन किया गया। मंदिर के अधिकारी बृजकिशोर त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोवर्धननाथजी के दरबार में बडी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधि विधान से  बगीचे की फाग का आयोजन किया जिसमें विधि विधान से भ्रवान के साथ प्राकृर्तिक रंगों के साथ अबीर गुलाल आदि से होली खेली गई । फाग के अवसर पर संगीतमय प्रस्तुति श्री त्रिवेदी द्वारा दी गई तथा पखावज पर उनकी संगत श्री आचार्य ने की । बडी संख्या में  श्रद्धालुओं ने भगवान गोवर्धननाथ जी के दरबार मे बगीचा फागोत्सव का लाभ उठाया । महामंगल आरती एवं प्रसादी का वितरण भी किया गया ।

अधिकारी 31 मार्च तक करे योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण
  • शासन द्वारा तय लक्ष्य पूर्ण नहीं हुए तो सीआर में लिखा जाएगा

झाबुआ---सभी कार्यालय प्रमुख शासन द्वारा 31 मार्च तक के लिए तय लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करे। यदि शासन द्वारा विभाग के लिए तय लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पाये तो अधिकारी की सी आर में लिखा जाएगा। सभी एसडीएम 7 दिवस में स्प्रिंकलर वितरण का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट एडीएम को प्रस्तुत करे। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को टी.एल बैठक में दिये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रों जनसुनवाई एवं शिकायत की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनुराग चैधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डाॅ. गुप्ता ने पाॅली हाउस के हितग्राहियो की सूची एसडीएम को उपलब्ध करवाने के निर्देश उद्यानिकी अधिकारी को दिये। एकलव्य माॅडल स्कूल मोरडुण्डिया का काम 15 जून से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश पी.ओ डूडा को दिये।

दवाई की डिमांड अभी भेंजे
सीएमएचओ दवाईयों की डिमांड अगले वर्ष के लिए अभी से भेजे अस्पताल में दवाईयों की कमी नहीं आना चाहिए। जिन अधिकारियों के पास दो जिले के चार्ज है, वे दोनो जिलो में अल्टरनेट टी.एल मीटिंग अटेण्ड करे। टील मीटिंग में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण ई.ई. पी.एम.जी एस वाई श्री तोमर को कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। फ्रुड विभाग और सीएमएचओ मिलकर दुकानो से दूषित खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर कार्यवाही करे। सभी कार्यालय प्रमुख सी.एम. हेल्पलाइन में सेमडे कार्यवाही फीड करे यदि अगले लेवल पर शिकायत जाती है, तो संबधित अधिकारी स्पष्ट अभिमत दे।

पोस्टआॅफिस के सभी खाते बैंको में करवाये
पोस्टआॅफिस से पेंशन का भुगतान पाने में पेंशन के हितग्राहियो को परेशानी का सामना करना पडता है। सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ पेंशन के हितग्राहियों के सभी ऐसे खाते जो पोस्ट आॅफिस में है उन्हें राष्ट्रीकृत बैंको में ट्राॅसफर करवाये। आर.आर.बी काकनवानी द्वारा ऋण वितरण के प्रकरण स्वीकृत नहीं करने के कारण नोटिस जारी करने के लिए एलडीएम को निर्देश जारी किये गये। एसबीआई बैंक द्वारा ऋण वितरण के प्रकरणो में पूरे जिले में ऋण वितरण में कौेताही करने के कारण सभी विभाग प्रमुखों को बैंक से फण्ड अन्य बैंको में ट्राॅसर्फर करने के लिए निर्देश दिये। सभी एसडीएम, सभी सीईओं जिला पंचायत एवं एसी ट्रायबल यह सुनिश्चित करे कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में समूह एवं रसोईयनों के बैंक खाते गलत है तो ठीक करवाये किसी भी स्थिति में बैंकर्स चेक नहीं आना चाहिए। सभी सीईओ जितने भी टुटे-फुटे शौचालय है उनके रिपेयर के लिए हितग्राही वार एस्टीमेंट बनाकर जिला पंचायत को उपलब्ध करवाये।

पात्र व्यक्ति की आई डी डिलीट ना हो
सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ समग्र पोर्टल पर दिखने वाली जिले की अतिरिक्त जनसंख्या को हटाने के लिए तीन दिवस में डि-डुप्लीकेशन करवाये । डि-डूप्लीकेशन करते समय यह सुनिश्चित करे कि किसी भी पात्र व्यक्ति की आई-डी समग्र पोर्टल से डिलीट ना हो।

दिव्यांगो की शादी कराने के लिए 26 मार्च को कलस्टर ग्राम में एवं 2 - 3 अप्रैल को ब्लाक स्तर पर परिचय सम्मेलन आयोजित होगा
  • विवाह होने पर दिव्यांगजनों को मिल सकेगा 8 लाख तक का अतिरिक्त लाभ

झाबुआ---दिव्यांगो को जीवनसाथी मिलना आसान नहीं है। जिले के दिव्यांगो का घर बसाने के लिए जिले में डाॅ.अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी द्वारा नया प्रयास किया जा रहा है। दिव्यांगो की शादी कराने के लिए बडे स्तर पर परिचय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। परिचय सम्मेलनों में अपने लिए जीवनसाथी का चुनाव करने वाले दिव्यांगजनो का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामुहिक विवाह कराया जाएगा। प्रशासन द्वारा जिल स्तर पर विवाह सम्मेलन आयोजित कर कन्यादान किया जायेगा। अनुभूति अभियान के दौरान जिले में चिन्हित 18-40 वर्ष तक के सभी अविवाहीत, दिव्यागंजनों को सूची बद्ध कर 26 मार्च को कलस्टर स्तर परिचय पर सम्मेलन आयोजित किये जायेगे। एवं ब्लाक स्तर पर 2-3 अप्रैल को परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में निर्देशानुसार कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को बेैठक में निर्देश दिये। 15 से 30 अप्रैल के बीच मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करवाये जायेगे एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाभान्वित करने साथ ही शासन की अन्य योजनाओं में भी लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में एनजीओं समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं मिडिया प्रतिनिधियो को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर दिव्यांग जनो का विवाह करवाने में सहयोग करने के लिये कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आग्रह किया।

ये मिल सकते है लाभ, 
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 25 हजार रूपए।
दूल्हा-दुल्हन में से कोई एक दिव्यांग होने पर 50 हजार रूपए ओर दोनो के दिव्यांग होने पर एक लाख रूपए।
कपिंलधारा कुएं के लाभ के रूप में 2 लाख रूपए।
इंदिरा आवास के लिए 1 लाख रूपए।
अगर अंतरजातीय विवाह किसी दिव्यांग से किया जाता है तो इसके लिए 2 लाख रूपए अतिरिक्त।
यदि कोई व्यक्ति दिव्यांग है या किसी दिव्यांग विधवा से विवाह करता है तो 2 लाख रूपए अतिरिक्त मिलेगे।
समग्र स्चच्छता अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण।

आंगनवाडी के बच्चो के शत-प्रतिशत आधार बनवाना सुनिश्चित करे, सभी वेण्डर को कलेक्टर ने दिये निर्देश  

झाबुआ----आंगवाडी केन्द्र के बच्चो के शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनाने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित कि गई बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया कि आगनवाडी में दर्ज बच्चो की सूची, बच्चों के फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी आंगनवाडी कार्यकत्र्ता,सहायिका सूचीबद्ध करके रखे। आधार का वेण्डर यदि नियत तिथि को आंगनवाडी केन्द्र पर नहीं पहुॅचता है तो एसडीएम द्वारा मशीन जप्त कर लायसेस निरसत कर अन्य दूसरे व्यक्ति को काम दिया जाएगा। एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण वेण्डर के विरूद्ध कोर्ट में प्रकरण भी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। प्रतिदिन आधार सीडिंग की जानकारी वाटसांप पर प्रस्तुत करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा को निर्देशित किया। आंगनवाडी वार तिथि तय कर वेण्डर की नियुक्ति कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन आज 21 मार्च को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित एसडीएम सीईओ जनपद सीडीपीओं सुपरवायजर एवं आधार के वेण्डर उपस्थित थे।

निर्वाचक नामावली के संबंध में प्रशिक्ष्ण संपन्न

झाबुआ ---निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण एवं मतदान केन्द्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आज प्रशिक्षण दिया गया एवं आगे की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। आयोग के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से अगस्त माह तक मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं मतदाता केन्द्रो का सही मेपिंग करने के निर्देश आयोग द्वारा दिये गये है इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैेधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सर्विस प्रोवाईडर का चयन के लिए आवेदन 2 अप्रैल तक आमंत्रित

झाबुआ---राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन पश्चात एन.पी.आर.पुस्तिका से आकडों की पृविष्ठी का कार्य 4 मई 2016 से 3 अगस्त 2016 कुल 90 दिवस में पूर्ण किये जाने हेतु 3 अप्रैल 2016 तक सर्विस प्रोवाईडर का चयन किया जावेगा। इसके आवेदन 2 अप्रैल तक कलेक्टोरेट कार्यालय जनगणना शाखा में लिये जावेगे। चयनीत सर्विस प्रोवाईडर एवं उनके द्वारा नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर तथा पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण 4 अप्रैल से 23 अप्रैल 2016 के मध्य रखा जावेगा। विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय जनगणना शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

किसानो को उन्नतशील बनाने के लिए दिये जा रहे सुझाव

झाबुआ ----उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 01 मार्च से किसान सभाओं का शुभारंभ हो गया है। जो 15 अप्रैल तक चलेगी। किसान सभाओं के कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन एक निर्धारित रोस्टर अनुसार किया जा रहा है। सभाओं में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारीता, जल संसाधन इत्यादि किसानो से जुडे विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा जिला प्रमुखों द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। कृषि वैज्ञानिको और विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को खेती से आय बढाने के लिए खेती की नवीन तकनीकी जानकारी दी जा रही है। किसान सभाओं के दौरान कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मृदा स्वस्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना, फसलो की नवीन कृषि पद्धति, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, जल संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ ग्राम पंचायत का कृषि प्लान की जानकारी दी जा रही है। आज 21 मार्च को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम गोपालपुरा हा.प., करडाबद बडी, रामा विकास खण्ड के ग्राम झकेला, खरडुबडी, राणापुर विकास खण्ड के ग्राम भूतखेडी, बन, थांदला विकासखण्ड के ग्राम जुलवानिया छोटा, जुलवानिया बडा, पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम टोडी, कुम्बाखेडी, मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम अगासिया, आमलीयामाल ग्रामो में ग्राम सभाआंे का आयोजन कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई।

रामा की नवापाडा ग्राम पंचायत में निकाली गई गौरव यात्रा

jhabua news
झाबुआ---स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत छितरी हुई बसाहट में फलियों में बसे सबसे कम साक्षरता दर वाले झाबुआ जिले में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता आई है उसी का परिणाम है कि लोगो ने सहर्ष आगे आकर अपने घरो में शौचालयों का निर्माण करवाया एवं उनका उपयोग भी कर रहे है। फलस्वरूप रामा ब्लांक की ग्राम पंचायत नवापाडा, को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। खुले में शौच मुक्त होने से ग्रामीण समुदाय में खुशी की लहर देखने को मिली और ग्राम पंचायत स्तर पर गौरव यात्रा निकाली गई, गौरव यात्रा से समुदाय ने अपने आप को गौरवांन्वित महशूस किया। ग्राम पंचायत द्वारा समस्त परिवारों को शौचालय का उपयोग करना सुनिश्चित किया गया इन ग्राम पंचायत में मोर्निग फोलोअप के माध्यम से घर-घर में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

गाॅव में निकली गौरव यात्रा
ग्राम नवापाडा, में खुले में शौच मुक्त होने पर गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में गामीणो ने ढोल ढमाको के साथ नाचते हुवे अपने खुशी व्यक्त की। गोैरव यात्रा में सीईओ जनपद पंचायत श्री टांक सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनों ने भाग लिया एवं सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।

कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने किया गाॅवों में मोर्निंग फाओअप
  • सुबह पांच बजे से गांव में पहुच कर गा्रमीणो को दी समझाईश  

झाबुआ ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी आज प्रातः 5 बजे से थांदला ब्लाक के ग्राम छोटी धामनी, बडी धामनी, चेनपुरी, कोटडा,सेमलिया एवं सुजापुरा में पहुॅचे एवं मार्निग फाओलप कर ग्रामीणो को खुले में शौच नहीं करने की समझाईश दी ग्रामीण क्षेत्रो में घूम-घूम कर शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणो ने गाॅव को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया।

खाद्य पदार्थो की जांच के लिए दल गठित

झाबुआ---जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु एवं तीज त्योैहार पर मिलावटी एवं दूषित खाद्य की जांच के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी, नापतोल विभाग,खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं संबंधित नगरीय निकाय के सीएमओ का एक दल गठित कर खाद्य सामाग्री की जांच कर दूषित सामाग्री विक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

पत्नि ने कि शराबी पत्थर मार कर हत्या 

झाबुआ---  फरियादि सोमला पिता बना डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी बोचका ने बताया कि आरोपी बदिया पिता बालसिंह डिण्डोर, निवासी बोचका का शराबी होकर अपनी पत्नि से अक्सर शराब पीकर विवाद करता था। आज दिनांक को आरोपी ने अपनी पत्नि हरीबाई पति बदिया डिण्डोेर, उम्र 30 वर्ष से वाद-विवाद कर पत्थर से सिर में चोंट पहुॅचाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 46/16, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सात स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
          
झाबुआ--- पुलिस अधीक्षक, संजय तिवारी ने बताया कि स्थाई वारंटी पप्पु पिता रमेश कटारा, निवासी भोयरा, जो कि फौ0मु0नं0 1506/2014, धारा 279,337 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी रामदयाल पिता नानुराम डोडियार, उम्र 20 वर्ष निवासी दुधेश्वर बडनगर, जिला उज्जैन, जो कि फौ0मु0नं0 775/2013, धारा 11-घ पशु क्रुरता 46,9 गौवंश अधि0 में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना मेघनगर की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी चेनसिंग पिता वेसिया, उम्र 40 वर्ष निवासी डाबतलाई, जो कि फौ0मु0नं0 40865/2007, धारा 138 एनआई एक्ट में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना रानापुर की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी बाबु पिता रेवसिंग मेंडा, निवासी सातसेरा, जो कि फौ0मु0नं0 816/2006, धारा 147,148,149,436,307,302 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना काकनवानी की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी मुन्ना पिता बालु भूरिया, उम्र 28 वर्ष निवासी छोटा घोसलिया, जो कि फौ0मु0नं0 697/2012, धारा 294,323,427,34 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना मेघनगर की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी मनोहर पिता धन्नालाल, निवासी गुडगांव हाल लेबड, जिला धार, जो कि फौ0मु0नं0 1129/2008, धारा 34,36,46 आबकारी एक्ट में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कालीदेवी की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी मुनसिंह पिता रतन गामड, उम्र 30 वर्ष, निवासी खेडा, जो कि फौ0मु0नं0 19/2013, धारा 279,337 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम के द्वारा गिरफतार किया गया, पुलिस अधीक्षक ने उक्त 07 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

भगोरीया देखने गई महीला घर नही लोटी

झाबुआ----  फरियादि महेश पिता कमल गुडिया, निवासी बडी ढेकल ने बताया कि कंचन पति महेश गुडिया, उम्र 19 वर्ष निवासी ढेकल बडी घर से रानापुर भगौरिया देखने जाने का कहकर गयी थी। जो घर वापस नहीं आयी। प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्र0 05/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: