भाजपा की बृहद बैठकों के लिये मंडलवार वक्ता नियुक्त
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेष के निर्देषानुसार जिले के सभी मंडलो की वृहद बैठक एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया जाना है। इस तारतम्य में 25 मार्च 2016 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसारजी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें तय किया गया कि झाबुआ जिले के सभी संगठनात्मक 11 ही मंडलों पर दिनांक 1, 2 व 3 अप्रैल 2016 को मंडलों की बैठक एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा बैठक एवं होली मिलन समारोह के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने 11 ही मंडलो पर जिले से 1-1 वक्ता नियुक्त किये है।
धुमधाम से मनाया जावेगा गणगौर उत्सव, 9 दिवसीय उत्सव की बैठक में बीनह सहमति
झाबुआ---शनिवार को स्थानीय पेैसेल गार्डन मे गणगौर पर्व केा लेकर नगर के विभिन्न समाजों की गणमान्य महिलओं की एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर के राजपुत समाज , सोनी समाज ,अरोडा समाज, निमा समाज ,भावसार समाज ,बृजवासी समाज ,ब्राह्मण समाज , दत्त मंदिर समिति , संकल्प ग्रुप आदि की लगभग 100 महिलाओ ने उत्साह के साथ सहभागिता की । बैठक मे गणगौर पर्व केा विस्तृत रूप प्रदान करने हेतु सभी के विचारो केा आमंत्रित किया गया। बैठक में 2 अप्रेल से 10 अप्रेल तक वृहद रूप से मनाये जाने वाले गणगोर पर्व में विभिन्न ओयोजन के बारे में सुझाव प्राप्त हुए । संकल्प गु्रप की भारती सोनी ने गणगोैर क्या है, ओर क्यांे मनाया जाता है इस पर जानकारी देते हुए कहा कि पार्वती माता ने शिवजी को रिझाने हेतु यह व्रत किया था। जब पार्वती माता अपने मायके गयी तब कुछ दिनो के बाद जब माता केा शिव जी की याद सताने लगी तब माता के द्वारा प्रतिदिन पर्व के रूप फुल पत्तिया,मेहंदी आदि से सजाकर त्येाहार के रूप मे शिव की आराधना करने लगी। गोैर गोर घुमती इशर पुुजे पार्वती कह कर अपनी बात केा समाप्त किया। इस अवसर पर नानालाल कोठारी ने राजघराने से चली आ रही इस प्रथा के बारे मे कहते हुए कहा कि यह पर्व लगभग 200 वर्षो से मनाया जा रहा है। सन् 1840 से 1895 तक महाराजा गोपालसिंह जी एवं उनकी रानी साहिबा जो बडे ही धार्मिक प्रवृत्ति के थे जिनके द्वारा बैरागी कृष्ण मंदिर आदि का निर्माण किया गया। वे इसे मनाते आये उनके बाद 1896 से महाराजा उदयसिह एवं उनकी रानी साहिबा ने भी इस पर्व केा बडे धुमधाम से मनाया । 1941 मे राजा साब का स्वर्गवास हो गया जिनके बाद महाराजा दिलीपंिसंह ने इसे चालु रखा तथा बाद मे 1947 आजादी के बाद वे इन्दौर चले गये कुछ समय यह प्रथा बंद हो गयी । परन्तु कुछ सालो बाद ही इसे पुनः चालु किया गया तब से यह फिर निरन्तर चला आ रहा हे। बैठक मे जानकारी दी गई कि गणगौर का चल समारोह जो 10 अप्रेल केा निकलने वाला है उसके बारे मे विचार विमर्श किया गया । श्रीमती कुंता सोनी ने पर्व के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रमेा की जानकारी देते हूए बताया कि 4 अप्रेल केा सास्ंकृ्रतिक प्रतियोगिता , 5 अप्रेल को फुल पाती प्रतियोगिता 7 अप्रेल केा झाला एवं दुल्हा दुल्हन प्रतियोगिता तथा मेहंदी आदि प्रतियोगिता आयोजित किये जाने पर सहमति व्यक्त की गई । कार्य क्रम की गरीमामय शोभा यात्रा के लिये श्रीमती विजया बजाज माहेश्वरी ने झाला देने की बात कही। श्रीमती कृष्णा सेानी ने कलश यात्रा तथा साही फुल पाती की व्यवस्था किये जाने की बात कही । श्रीमती चंचला सेानी ने सुझाव दिया कि सभी समाज से अधिक से अधिक महिलाये कार्यक्रम मे सम्मिलीत हो तथा समारोह के मार्ग मे पानी की व्यवस्था भी हो। श्रीमती साधना चैहान ने राजपुत समाज का पुर्ण सहयेाग देने की बात कही । श्रीमती रेखा माहेश्वरी ने कहा सभी किसी एक रग या वेश भुषा मे आये ।,सुश्री रूकमणी वर्मा ने कहा तीन रंग चुने जावे जो सभी के पास हेा लाल ,पिला, गुलाबी व रानी कलर इन रंगो की साडियो मे महिलाये आये। श्रीमती दुर्गा चैहान ने कहा गणगोर के रास्ते मे पैेर धुलवाये जावे। श्रीमती निता भवसार ने कहा जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हेा। श्रीमती दत्त ने कहा सभी समाज कि महिलाए अपने अपने समाज कि पारम्परिक वेशभुषा मे आवेे । श्रीमती अर्चना माहेश्वरी ने कहा कि गणगोर महिलाओ का पर्व है जिसके लिए महिला प्रधान कार्यक्रम ज्यादा होना चाहिये । कार्यक्रम का संचालन नीरजसिह राठौर ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में गणगौेर माता के जयकारे के साथ भारत माता वन्दे मातरम के नारों वे वातावरण उल्लासमय बन गया । अंत में आभार रविराज सिह राठौर ने किया । इस अवसर पर सभी आगन्तुक महिलाओं के लिये सह भोज काक आयोजन भी किया गया ।
अण्डर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बच्चो में दिखाई दिया उत्साह, फायनल मन्नु क्लब माधोपुरा के बीच
झाबुआ---लक्ष्मीनागर विकािस समिति द्वारा छोटे छोट बच्चों को प्रात्साहन स्वरूप् अंडर 14 क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया । जिसमें शहर की लगभग 8 टीमों ने भाग लिया । इस बारे मं जानकारी देते हुए मुकेश बैरागी एवं भावेश हाडा ने बताया कि ुल 8 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए । क्वार्टर फायनल में टीमों ने अपना अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । रविवार को सुबह मन्नु क्लब हायर सेकेण्डरी मेदान एवं स्टार इलेवन लक्ष्मी नगर के बीच रोमांचक सेमी फायनल माधोपुरा एवं न्यू टीचर्स के बीच खेला गया । जिसमें मन्नु क्लब 5 रनों से विजेता घोषित हुआ ।
कस्बा थांदला के मांगलिक भवन की अनियमितता की जांच के लिए समिति गठित
- एक माह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
झाबुआ---थांदला कस्बा में संजय शासकीय गृह निर्माण सहकारी संस्था थांदला द्वारा बनाये जा रहे मागंलिक भवन के निर्माण में हो रही अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर अनियमितता की जांच करने के लिए क्लेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने जिला स्तरिय जांच दल का गठन किया है । जांच दल में श्री वी0पीसिंह डिप्टी कलेक्टर झाबुआ , उप पंजीयन सहकारी संस्थाऐ झाबुआ, श्री प्रवीण पाटीदार प्रभारी तहसीलदार तहसील झाबुआ,सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ,सहायक संचालक नगर तथा गा्रम निवेश झाबुआ, को जांच अधिकारी नियुक्त कर निम्न बिदुुओं पर जांच के लिए आदेशित किया है राजस्व रेकार्ड में संस्था के नाम से गा्रम थांदला स्थित परिवर्तित भूमि स.न.434 रकबा 1.845 हैक्टर दिनांक 02.10.1959 का आदिम जनजाति के व्यक्ति के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज थी । यह भूमि किस रीति नीति से संस्था के नाम इन्द्राज हुई है तथा उत्तरदायित्व । भूमि के व्यपवर्तन की वैधानिकता एवं उत्तरदायित्व । संस्था के पंजीयन उसकी वैधता नियमो का उल्लंघन एवं उत्तरदायित्व । संस्था को प्राप्त वित्त एवं उसका उपयोग तथा वर्तमान राशि की जानकारी । प्रश्नाधीन भूमि की वास्तविक स्थिति जिसमें गैर अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों का कब्जा है उनका नाम,पद एवं पता एवं भूमि का क्षैत्रफल। संस्था द्वारा प्रश्नाधीन भूमि पर बिना सक्षम अनुमति के करवाये गये । पंजीयकृत विलेखो की जानकारी एवं इसके लिये उत्तरदायित्व । प्रश्नाधीन भूमि के संबंध में राजस्व अधिकारिता के तहत पंजीबद्व विचाराधीन एवं निराकृत प्रकरणों की स्थिति । प्रश्नाधीन भूमि पर प्रदान की गई भूमि विक्रय अनुमति की जानकारी । गठित जांच दल के अधिकारियो को संबंधित बिन्दुओं पर सुक्ष्मता अभिलेखीय आधार पर जाॅच कर संयुक्त जाॅच प्रतिवेदन विधिनुसार एक माह के भीतर करने हेतु निर्देशित किया गया है।
तलवार मार कर किया हत्या का प्रयास
झाबुआ--- फरियादि अनसिंह पिता खीमला अजनार, उम्र 55 वर्ष, निवासी सोतिया जालम ने बताया कि आरोपी रमेश पिता अनसिंह अजनार, निवासी सोतिया जालम ने फरि0 ने लडके(आरोपी) रमेश को काम धंधा क्यों नहीं करता तो आरोपी ने फरि0 को तु मुझे काम धंधा करने का क्यों बोलता रहता है, कहकर तलवार से जान से मारने की नीयत से फरि0 के सिर पर मारकर चोंट पहूॅचायी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 99/16, धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटर सायकल मे लगाई आग
झाबुआ--- फरियादि अरूण पिता उदयलालजी देराश्री, उम्र 66 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अपनी मो0सा0 बजाज पल्सर क0 एम0पी0-09-एमवाई-2007 को घर के सामने बाउंड्रीवाल में खडी की थी। किसी अज्ञात बदमाश द्वारा फरि0 की मो0सा0 को जला दिया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 199/16, धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी हिरालाल लौहार, निवासी मोहनकोट ने फरि0 के साथ मोहनकोट बस स्टेण्ड पर बार-बार पिछा कर संपर्क करने का प्रयास कर अश्लील गांलिया दी व रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 94/16, धारा 354(डी) 294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ग्ुामशुदगी का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ--- फरियादि सरला पति राकेश बारिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी पिपलीपाडा ने बताया कि गुमशुदा राकेश पिता प्रेमचंद बारिया, उम्र 30 वर्ष निवासी पिपलीपाडा मेघनगर से झायडा रोड तरफ गाडी लेकर गया जो वापस नहीं आया। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्र0 07/16, का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फुफा ससुर ने किया बलात्कार
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि बहादुर पिता रणजीत हाडा निवासी मेघनगर, जो कि उसके फूफा ससुर है, ने फोन लगाकर बोला कि तेरी बुआ रमीला बीमार हो गई है, कहकर घर बुलाया व फरियादिया के पहुंचने पर शरबत जैसा कुछ पिलाया, जिससे फरियादिया बेहोश जैसी हो गई, आरोपी ने जबरन बलात्कार किया, बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी, 2-3 दिन बाद आरोपी ने उसके घर आकर बोला कि मैंने तेरा अश्लील वीडियो बनाया है, उसे नेट पर डालकर तुझे बदनाम कर दूंगा, कहकर लगातार बलात्कार करता आया है। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 63/16, धारा 376(2)एन, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भोपाल लेजाकर किया बलात्कार
झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह कपडे सिलवाने बाजार गई थी, अपने घर वापिस जाते समय बस स्टेण्ड पर आरोपी रामु मेडा निवासी पानकी, जोहन पिता प्रेमचंद बारिया निवासी बडा सेमलिया बहादुर पिता रणजीत हाडा निवासी मेघनगर, आये व जबरन बस में बिठाकर मेधनगर व मेघनगर से ट्रेन में बिठाकर भोपाल ले जाकर दो दिन कमरे में रखा व आरोपी रामु ने बलात्कार किया, बाद जोहन के यहां सेमलिया रखा, बाद फरियादिया के फुफा जोगडिया के घर के पास छोडकर चले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 201/16, धारा 363,366,376(2)एन, भादवि एवं 5/6 लै0अप0 से बा0 का संर0 अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बारह बोर का कट्टा, 12 तलवार सहीत एक धराया जीप जप्त
झाबुआ--- थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुफान जीप को चेक करने पर आरोपी जामसिंह पिता खुमसिंह भूरिया एवं अन्य 3 निवासी बडीउती उदयगढ जिला आलीराजपुर के कब्जे से 1 बारह बोर का कट्टा, 12 तलवार जप्त कर गिरफ्तार किया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 202/16, धारा 25(1), अ-ब आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जहरीली दवाई पीने से मोत
झाबुआ--- फरियादि बापु पिता सेकडिया चैहान उम्र 45 वर्ष निवासी परतली ने बताया कि राकेश पिता बापु चैहान उम्र 18 वर्ष निवासी परतली की जहरीली दवाई पीने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 17/16, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें