झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मार्च)

अंडर 14 क्रिकेट स्पर्धा में मन्नु क्लब ने जीता फायनल मैच

jhabua news
झाबुआ---लक्ष्मीनागर विकास समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय अण्डर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर की 8 टीमों ने भाग लिया । फायनल मैच रविवार सायंकाल 5 बजे  मन्नु क्लब एवं माधोपुरा के बीच खेला गया जिसमें मन्नु क्लब ने 27 रनो से विजय प्राप्त कर खिताब अपने आन कर लिा । विजेता टीम को  1100 रूपये एवं ट्राफी  प्रदान कर सम्मानित किया गया । उप विजेता माधोपुरा को 500 रूप्ये व ट्राफी प्रदान की गई । सर्वश्रेश्ठ खिलाडी एवं मैन आफ दी सीरिज का खिताब मन्नुक्लब के कप्तान साहुल मेडा को प्रदान किया गया । प्रतियोगिता के फायनल में दोनो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हो गया था । कर्यक्रम में अतिथि के रूप्  में समाजसेवी यशवंत भंडारी एवं सकल व्यापारी संघ के सरंक्षक राजेन्द्र यादव, सचिव कमलेश पटेल, जिला उपभोक्ता हितैषि मंच के जिलाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी, विपणन सहकारी संघ के प्रबंधक विनोद शर्मा, समाजसेवी सुरेश कांठी, टेंट लाईट एसोसिएशन केसचिव अजय पंवार, अब्दूल रहीम, लक्ष्मी नगर विकास समिति के मुकेश बैरागी,रमेश चन्द्रावत,भावेश हाडा, प्रहलाद चैहान, पिंटू सोलंकी, प्रदीप सोलंकी, विजय भार्गव आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन संयोजक नरीरज राठौर द्वारा किया गया ।

जेईई मेन्स की कोचिंग प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर जेईई मेन्स के फार्म विद्यार्थियों से भरवाये गये जिले के गणित संकांय के 200 विद्यार्थी इसकी कोचिंग शासन द्वारा संचालित योजनातंर्गत निःशुल्क पा रहे है। विद्यार्थियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा आगामी सत्र में विद्यार्थियों को गणित विषय से तैयारी करने के लिए स्कूलवार लक्ष्य दिये गये है। अगले सत्र में कक्षा 11 वी से ही जेईई मेन्स की तैयारी बच्चों को करवाई जाएगी। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने कोचिंग सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

जूनमाह तक सभी तालाब पूर्ण करवाये, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ---आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अनुपस्थित अधिकारियो के रूकेगे इन्क्रीमंेट 
बैठक में अंत्यव्यवसायी ई. ई.एम.पीईबी एवं डीई एमपीईबी जिला आपिूर्ति अधिकारी, जिला पंजीयक, रेशम अधिकारी, प्राचार्य शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद कालेज, एमपीआर डीसी के अधिकारी के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर एक-एक इन्क्रीमंेट रोकने का नोटिस कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जारी किया। तालाब पूर्ण नहीं करने पर ई.ई. आईएस पर नाराजगी जाहिर की एवं जून माह तक सभी तालाब पूर्ण करवाने तथा 55 में से 31 पूर्ण तालाब की सूची मय फोटोग्राफ के प्रस्तुत करने के निर्देश ई.ई. आरईएस को टी.एल.बैठक में कलेक्टर डाॅ0अरूणा गुप्ता ने दिये। सभी कार्यालय प्रमुख टी.एल के प्रकरणो में स्थिति साफ्ट वेयर में फीड करवाये। टी.एल.के प्रकरणो पर कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए एडीएम को निर्देश दिये।

छात्रवृति भुगतान शत-प्रतिशत नहीं करने वाले प्राचार्यो की पेशी लगेगी की कोर्ट में
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसी ट्रायबल को निर्देशित किया कि 29 मार्च तक छात्रवृति का शत-प्रतिशत भुगतान करवाये, जो प्राचार्य छात्रवृति का भुगतान शत-प्रतिशत नहीं कर पाये उनकी पेशी गुरूवार को कलेक्टर कोर्ट में लगवाये।

दिव्यांगजनो का समग्र पोर्टल पर सत्यापन करवाये
सभी सीईओ जनपद स्पर्श अभियान एवं अनुभूति अभियान के दौरान चिन्हित दिव्यांगजनों का सत्यापन 4 अप्रैल तक समग्र पोर्टल पर करना सुनिश्चित करे साथ ही दिव्यांगजनो के मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर की भी सीडिंग करवाये।

गुरूवार को उत्कृष्ट सडक के संबंध में पेशी कलेक्टर कोर्ट में
उत्कृष्ट सडक निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्टर कोर्ट में संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेन्सियों को तलब करने के निर्देश दिये। बालविवाह पर सख्ती से रोक लगाने के लिए महिला सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में सभी सीईओ जनपद को निःशक्तजनो के विवाह करवाने के लिए जोडो का सम्मेलन नियत तिथि को करवाने के लिए निर्देशित किया।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान 14-24 अप्रैल तक चलेगा
  • 24 अप्रैल को प्रधामंत्री जी द्वारा ग्राम सभाओं को संबोधित किया जाएगा

झाबुआ---राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सौहार्द,समरसता को बढावा देने पंचायत राज प्रणाली को मजबूत एवं ग्राम विकास को बढावा देने एवं किसानो का कल्याण करने के उद्देश्य से देश के विकास के लिए 14-24 अप्रैल तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का आयोजन किया जायेगा संपूर्ण मध्यप्रदेश में 14 अप्रैल 2016 से 24 अप्रैल 2016 तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान मनाया जाएगा। ग्राम उदय से भारत उदय अभियाान का शुभारंभ 14 अप्रैल को डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर से होगा। यह अभियान 24 अप्रैल तक चलेगा। 24 अप्रैल 2016 को अभियान का समापन ‘‘पचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाकर किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

सामाजिक सोहार्द एवं समरसता कार्यक्रम 14 से 16 अप्रैल तक
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं का चरण बद्ध आयोजन कर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वी जयंती के अवसर पर ग्राम सभाओं में सभी लोगो के द्वारा श्रंद्धाजलि दी जायेगी। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों की उपस्थिति में डाॅ. अम्बेडकर की छायात्रित फोटोग्राफस को पुष्पमाला अर्पित की जायेगी। ग्रामीणो को ग्राम में सामाजिक समरसता को बढावा दिये जाने का संकल्प कराया जावेगा। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन एवं राष्ट्रीय एकता पर उनके विचारो पर चर्चा की जायेगी। डाॅ भीमराव अम्बेडकर से संबंधित साहित्य का वितरण ग्राम सभा में किया जायेगा। शासन द्वारा सामाजिक समानता को बढावा देने के लिए चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी दी जायेगी एवं प्रर्दशनियाॅ लगायी जायेगी।

ग्राम किसान सभा 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक
ग्राम सभा में 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चरणबद्धकिसानो की बेैठक आयोजित की जायेगी। किसान सभा में कृषि क्षैत्र से जुडी योजनाओं की जानकारी दी जावेगी। किसानो से कृषि विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किये जायेगे। जैविक खेती को बढावा देने के लिए चर्चा की जाएगी।

अनुसूचित जनजाति महिला सरपंचो की राष्ट्रीय बैठक, 19 अप्रैल को
विजयवाडा आन्धप्रदेश में 19 अप्रैल को विजयवाडा में 10 राज्यो के पांचवी अनुसूचि में दर्ज अनुसूचित क्षेत्र की अनुसूचित जन जाति वर्ग की महिला सरपंचों की राष्ट्रीय बैठक आयोजित की जा रही है। मध्यप्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति वर्ग की 100 महिला सरपंचो को भी विजयवाडा में प्रतिनिधित्व कराये जाने एवं सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने की कार्यवाही का कार्य भी ग्रामसभा द्वारा किया जाएगा। ग्राम सभाओं का आयोजन 21 अप्रैल के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायतो की ग्राम सभाओं में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।24 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान के समापन दिवस पर राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ग्राम में प्रभात फेरी निकाली जायेगी, स्वच्छता अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। ग्रामीण क्षैत्र में ख्ेालकूद कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, की जानकारी दी जाएगी

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी द्वारा संबोधित किया जायेगा
24 अप्रैल 2016 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के विभिन्न भागो से आमंत्रित लगभग 2500 पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया जाएगा। प्रधानमंत्री जी के संबोधन का प्रसारण देश की समस्त ग्राम सभाओं में किया जायेगा। जिन ग्राम पंचायतों में डी-2 एच सेवा ले ली गई उनमें शासन द्वारा उपलब्घ कराये टी.वी.के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।  प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री जी का संबोधन सुना जा सके यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी सीईओ जनपद को निर्देश जारी किये है। प्रदेश के विकास के लिये शासन के कार्यकारी विभाग ग्रामीण क्ष्ैात्र में उपस्थित रहकर ग्रामीण जन समुदाय से ग्राम सभा में विचार विमर्श करेगे। 24 अप्रैल 2016 को पंचायती राज दिवस के अवसर पर क्षैत्रीय विधायको एवं जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत अध्यक्षों एवं राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी/कर्मचारियों भी ग्राम सभाओं में सहभागिता करेगे। संबंधित विभागो के अधिकारियो को विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए एवं ग्राम पंचायतो के नोडल अधिकारियो को आवंटित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा में उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विस्तृत दिशा निर्देश दिये।

उत्कृष्ट विद्यालय एवं माॅडल स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा संपन्न

jhabua news
झाबुआ---जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय माॅण्डल स्कूलों में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु प्रवेश चयन परीक्षा 2016-17 का आयोजन 27 मार्च को जिले के 13 परीक्षा केन्द्रो पर किया गया। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वी में 240 सीट एवं माॅडल स्कूल कल्याणपुरा(झाबुआ), पाडलवा(राणापुर), छापरी(रामा), गुजरपाडा(मेघनगर), मछलई माता (थांदला) एवं करडावद (पेटलावद) में कक्षा 9 वी में 80-80 सीट उपलब्घ है। उक्त सीटो पर प्रवेश के लिये कुल 5 हजार 567 विद्यार्थियो ने आवेदन किये थे। जिसमे से 4 हजार 818 विद्यार्थियो ने 27 मार्च को आयोजित परीक्षा में भाग लिया।

भगोरीया देखने गई लडकी घर नही लोटी अपहरण की आंशका
     
झाबुआ--- फरियादि बसू पिता नानजी हटीला, उम्र 50 वर्ष निवासी भोयरा ने बताया कि लडकी उम्र 16 वर्ष अपने घर से भगौरिया देखने झाबुआ आयी थी, जो घर वापस नहीं आयी, शंका है कि कोई अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 205/16, धारा 363 भादवि एवं 7/8 लै0अप0से बा0संर0अधि0 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---  फरियादिया ने बताया कि आरोपी रमेश पिता नंदा निनामा, निवासी भाभरापाडा ने फरि0 को खेत में होल से पानी लेने की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर बुरी नीयत से फरि0 के कंधे पकडकर दबाने लगा व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 93/16, धारा 354,294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  थाना काकनवानी की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दिनेश पिता सोमजी भूरिया, निवासी काकनवानी के कब्जे से एक धारदार तलवार जप्त की गई। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 61/16, 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पेड पर फांसी लगा कर कि आत्म हत्या

झाबुआ--- फरियादि लुणा पिता वागु मुणिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी महुडीपाडा ने बताया कि धर्मेन्द्र पिता वागु मुणिया, उम्र 22 वर्ष निवासी महुडीपाडा ने खेत के पास युकेलीप्टस के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 12/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: