झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

बलातकार का फरार वांरटी पुलीस की गिरफ्तमे

jhabua news
पारा-- पुलिस चोकी पारा ने आज दो साल से बलातकार के फरार इनामी आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पुलिस चौकी प्रभारी बी आर बघेल ने बताया की आज मुखबिर की सुचना पर दिनांक 19 सितम्बर 14 से बलातकार के आरोप मे फरार चल रहे ढाई हजार का ईनामी मुख्य आरोपी रालु पिता रणसिह बिलवाल निवासी सुखीईमली को दबिश देकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त कि हे। आरोपी को माननीय न्यायालय झाबुआ के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हे। दबिश देने गई पुलिस टिम मे चोकी प्रभारी सहीत प्रधान आरक्षक रुपसिह भुरीया जितेन्द्र सांकला आरक्षक चन्दन सिह मोजुद थे। 

यह थी घटना--- फरयादीया निवासी नरसिहपुरा ने बताया की दिनांक 19 सितम्बर 14 से करिब दस दिन पहले अपने मायके से ससुराल आ रही थी कि सुखीईमल निवासी रालु पिता रणसिह बिलवाल,कालु पिता रणसिह बिलवाल,बादु पिता पांगलिया बिलवाल,धुमसिह पिता रणसिह बिलवाल,बादु पिता दिल्ला वसुनिया व शेतान पिता तेरसिह खराडी निवासी उटावा आदी 6 लोगो फरयादीया का अपहरण कर बलातकार किया था जिसका प्रकरण दिनांक 19 सितम्बर को 14 को अपराध क्रमांक 672/14 आई पी सी की धारा 366,376घ,343,506,34मे प्रकरण दर्ज किया था जिसमे दो आरोपी शेतान व कालु पुर्व मे गिरफ्तार किए जाचुके हे शेष चार फरार आरोपी पर पुलिस द्वारा ढाई ढाई हजार रुपए का पुरस्कार घांेषित किया गया गया था।

पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, अभद्रता करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की 

jhabua news
झाबुआ---पटवारियों के साथ अभद्रता करने तथा शासनादेशो ं के विपरित पटवारियों को निलंबित करने वाले पन्न जिले के अधिकारियों के खिलाफ कािर्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा झाबुआ ने संगठन क अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर डा. अरूणा गुप्ता को ज्ञापन सौपा । इस अवसर पर नानुराम मेरावत, उदयसिंह सोलंकी, ममता कनेश, रेखा बिलवाल, अभय व्यास, सवसिंह भूरा, बाबुलालसोनी, नटवर कछोटिया, हेमेंन्द कटारा सहित बडी संख्या में पटवारी उपस्थित थे । प्रस्तुत ज्ञापन के अनुसार प्रदेश में अधिकारियों द्वारा पटवारियों के साथ तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाया जारहा है तथा संघ के पदाधिकारियो को प्रताडित करते हुए अभद्रता की जारही है । वर्तमान में प्रदेश में पटवारियों के काफी पद रिक्त होने से पटवरियों पर श्रममूल्यों के अनुपात में अत्यधिक कार्य बोझ है । पिछले 2-3 बरसों से अधिकाशं जिलों मं पटवारियों को कंप्यूटर पिं्रट रेकार्ड नही दिये गये है इससे आन लाईन रेकार्ड और पटवारी रेकार्ड में काफी विंसंगति है । इन सबे बाद भी पटवारियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाह किया जारहा है । ज्ञापन के अनुसार विगत दिनों पन्ना कलेक्टर द्वारा केंप में गलत बात पर पटवरियों को प्रताहिडत करने कर वहां के संगठन के जिलाध्यक्ष विगत यादव द्वारा इसका विरोध दर्ज करवाने से नाराज कलेक्टर पन्ना ने दो पटवारियों के साथ ही पन्ना के संगठन के जिलाध्यक्ष को मनमाने तरिके से निलंबित करवा दिया । यह घटना अधिकारियों के तानाशाही रवैये का परिचायक है । ज्ञापन के अनुसार मप्र पटवारी संघ  उक्त घटना का विरोध करता है और अपने सम्मान व अधिकार की रक्षा के लिये तथा कलेक्टर पन्ना के तानाशाही रवैये के विरोध में पन्ना जिलाध्यक्ष एवं निलंबित साथियों को तत्काल बहान करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई । मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाकर प्रदेश भर में नियम विरुद्ध किये गये निलंबन को समाप्त किया जावे ताकि संसाधन विहीन पटवारी अपना कार्य सुचारू रूप  से कर सकें ।

झाबुआ की बेटी का जर्मन विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री हेतु हुआ चयन

jhabua news
झाबुआ ---होनहार बिरवान के होत न चिकने पात वाली कहावत को चरितार्थ किया है झाबुआ की एक आदिवासी बेटी ने जिनका चयन जर्मनी की एक विश्वप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में  मास्टर आफ साईंस कोर्स के लिये हुआ है । झाबुआ में बरसो तक जीवन बीमा निगम में  पदस्थ रहे तथा वर्तमान में एलआईसी इन्दौर के मुख्य अधिकारी रतनसिंह मोहनिया एवं  जिला पंचायत की सदस्य रही श्रीमती गंगा मोहनियाकी पुत्री कुमारी अभिलाषा मोहनिया  जो बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है तथा जिन्हेने कक्षा 5 तक सेंट्रल स्कूल झाबुआ में, कक्षा 8 तक सेंट्रल स्कूल रतलाम एवं 10 तक सेंट्रल स्कूल नीमच में ए-प्लस ग्रेडिंग के साथ परीक्षायें उत्तीर्ण की एवं 12 वी कक्षा जिन्होने केंब्रिज इण्टरनेशन स्कूल इन्दौर से  ए-प्लस ग्रेडिंग के साथ उत्तीर्ण की और एनआईटी मे ग्रेज्यूएशन मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्युट आफ टेक्नालाॅजी से 90 प्रतिशत अंक अर्जित करके शिक्षा प्राप्त होकर जिनका चयन 1-11-2014 से लार्सन एण्ड टर्बो मैसूर बेंगलोर में हुआ था का चयन अब मास्टर आफ साईंा डिग्री के लिये जर्मन यूनिवर्सिटी म्यूनिख के लिये हुआ है । श्री रतनसिंह मोहनिया एवं माता गंगा मोहनिया ने बताया कि पुत्री अभिलाषा का चयन होना  हमारे जिले एवं प्रदेश के लिये गौरव की बात है और अभिलाषा आगामी 4 अप्रेल को फ्लाईट से बेंगलोर से म्यूनिख के लिये रवाना होगी तथा 5 अप्रेल को जर्मन यूनिवर्सिटी म्यूनिख जर्मनी में विश्वविद्यालय में प्रवेश लेगी । झाबुआ की बेटी का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मास्टर आफ सांईस की डिग्री के लिये चयन होने पर  बधाईयां प्राप्त हो रही है । सांसद कांतिलाल भूरिया ने अभिलाषा के चयन पर अपनी हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त की है । विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल एवं कलसिंह भाबर ने भी अभिलाषा मोहनिया के चयन पर बधाईया देते हुए इसे जिले एवं प्रदेश के लिये एक गौरवशाली उपलब्धि बताया है । अभिलाषा के चयन पर सतत बधाईया प्राप्त हो रही है ।

मोबाईल एसोसिएशन का लक्की ड्रा 4 अप्रेल को, मुक्तिरथ निर्माण में 51 हजार के सहयोग की घोषणा की

झाबुआ---मोबाईल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बुधवार को सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव कमलेश पटेल के मुख्य आतिथ्य मं  किया गय । अध्यक्षता मोबाईल एसोसिएशन के अध्यक्ष पराग रूपवाल ने की । विशेष अतिथि पंकज मोगरा  थे । बैठक में सर्वानुमति से तय किया गया कि  ग्राहम उपहार कुपन का लक्की ड्रा 4 अप्रेल को पैलेस गार्डन में किया जावेगा साथ ही सकल व्यापारी संघ द्वारा बनाये जारहे मुक्तिरथ निर्माण में 51 हजार रुपयें देने की घोषणा मोबाईल एसोसिएशन द्वारा की गई । उक्त जानकारी देते हुए अतिशय देशलहरा एवं हनीफ लोधी ने बताया कि  गा्रहक उपहार योजना के तहत लक्की ड्रा का आयोजन 4 अप्रेल को पैलेस गार्डन में किया जावेगा जिसकी तेयारियों को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया  जिसमें कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई । बैठक में तय किया गया कि कूपन साथ में लेकर आने ेवाले ग्राहकों को ही इसमें  प्रवेश दिया जावेगा । उपहार योजनान्तर्गत करीब 150 इनामों का वितरण गा्रहकों के लिये  किया जावेगा । 26 जनवरी से 31 मार्च 2016 तक के गबा्रहक इसमे शामील होसकंगें । मोबाईल एसोसिढषन के अब्बास बोहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पूरे जिले के मोबाईल विक्रेता एवं सभी कंपनियों के अधिकारी उपस्थित होकर मार्गदर्शन करेेेंगें । नगर के सामाजिक, व्यापारिक एवं रचनात्मक संगठनों के पदाधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में  आमंत्रित किया गया है । मुक्तिरथ निर्माण में 51 हजार की घोषणा पर सकल व्यापारी संघ झाबुआ ने मोबाईल एसोसिएशन का आभार माना है । इस अवसर पर सुनील कुमार चोरसिया, लक्की शेख, हनीफ लोधी, अब्बास बोहरा, संजय राठौर, पंकज बरवोटा, रितेश शाह, अतिशय देश लहरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे । आभार सुमीत चैरसिया ने माना ।

सैनिक कल्याण में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल द्वारा जिला कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सम्मानित

jhabua news
झाबुआ---सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2014-15 में कलेक्टर झाबुआ,उनके अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निर्धारित लक्ष्य से अधिक धन राशि कुल 135.79 प्रतिशत एकत्रित करने में सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन श्री राम नरेश यादव द्वारा कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। जिला सेनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुकुल धवाई ने आज झाबुआ आकर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड कलेक्टर से मुलाकात कर प्रदान की एवं सैनिक कल्याण के लिए जिले वासियों द्वारा किये गये सराहनीय योगदान के लिए कर्नल धवाई ने आभार व्यक्त किया।

किसान अपने खेतो में बोरिंग करवाये फेल हुआ तो भी मिलेगे 25 हजार -कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम तलावली एवं नरवालिया में चैपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्या सुनी एवं निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। चैपाल में संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई, एसडीएम श्री अली, सीईओ जनपद श्रीमती निशिबाला सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। झाबुआ ब्लाक के ग्राम तलावली एवं नरवालिया में चैपाल में किसानो को जानकारी देते हुए बताया कि किसान शासन की नलकूप खनन योजना में नलकूप खनन करवाये। नलकूप में यदि पानी निकलता है, तो शासन द्वारा 40 हजार रूपये का भुगतान किया जाएगा एवं यदि नलकूप खनन फेल हुआ तो भी शासन द्वारा 25 हजार का लाभ दिया जाएगा। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा भी करवाये ताकि फसल नुकसानी के समय राहत राशि मिल सके।

महिलाओ की सराहना की
ग्राम नरवालिया की महिलाओं ने स्वयं आगे आकर गांव में शौचालय बनवाये एवं उनका उपयोग भी कर रही है। गांव की महिलाएॅ इतनी एक्टिव है कि गाॅव में ही समूह मे दाल बनाने, बडी बनाने, पापड बनाने का काम करती है एवं बाजार में विक्रय कर धनराशि कमा कर अपने परिवार के विकास में उपयोग करती है। इस पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने महिलाओं की सराहना की। 

सी.एम कन्यादान योजना में विवाह करने पर आवास शौचालय, एवं कपिल धारा कूप भी दिया जाएगा
झाबुआ ब्लाक के ग्राम तलावली एवं नरवालिया में चैपाल में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो को बताया कि दिव्यांगजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करवाये। जो युवक-युवती कन्यादान योजना में विवाह करेगे उनकों योजना में 25 हजार का सामान, 75 हजार का आवास 12 हजार का शौचालय एवं एक कपिल धारा कूप का लाभ देगे। यदि दिव्यांगजन आपस में विवाह करते है तो एक लाख रूपये और देगे। दिव्यांगजन यदि अंतर्जातीय विवाह करते है, तो उन्हें दो लाख रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।  चैपाल में कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने सभी ग्रामीणो को बताया कि सभी लोग घर पर शौचालय का निर्माण करवाये और शौचालय का उपयोग करे। शौचालय निर्माण कार्य का भुगतान सात दिवस में कर दिया जाएगा। चैपाल में अन्य विभागो के अधिकारियों द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई ए

शौेच करने गई लडकी नही आई

झाबुआ--- फरियादी मोहन पिता गुलाबसिंह डामोर, उम्र 48 वर्ष निवासी कुका धामनी ने बताया कि लडकी उम्र 16 वर्ष शौच जाने का कहकर गई, जो वापस नहीं आयी। आरोपी सोनु पिता टेटिया सिंगाड, निवासी रानापुर का बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 108/16, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादिया ने बताया कि आरोपीगण कालुसिंह पिता तिखिया डामोर, निवासी छायन एवं अरविंद पिता लखनलाल नायक, निवासी हाल मुकाम झाबुआ ने फरि0 को स्कूल आॅफिस में बुलाकर छेडछाड किया व बुरी नीयत से अंगो पर हाथ फेरा गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 106/16, धारा 354,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि अपनी छोटी बहन ज्योति व पुजा के साथ कुंए पर पानी भरने गयी थी। आरोपी रंगीला पिता अमरसिंह नायक, उम्र 25 वर्ष निवासी नयागांव जागीर रंभापुर का आया व बुरी नीयत से हाथ पकडा व चिल्लाने पर हरिजन तु क्या कर लेगी कहकर थप्पड से मारपीट की। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 67/16, धारा 354,323 भादवि एवं 3(1)ब(1) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 

झाबुआ---  फरियादि मुकेश पिता बाबुलाल भूरिया, सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक रूपसिंह, उम्र 60 वर्ष निवासी झाबुआ को मृत अवस्था में सीएच झाबुआ लाया गया था। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 21/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: