कल्चर प्रोग्राम ‘ज़ी ले ज़रा’ ’में पत्रकार सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2016

कल्चर प्रोग्राम ‘ज़ी ले ज़रा’ ’में पत्रकार सम्मानित

journalist-awarded
नई दिल्ली। क्रिएटिव ब्रदर्स एंटरटेनमेंट इमेज स्टार पत्रिका,सलाम दिल्ली के सहयोग से दिल्ली हाट पीतमपुरा में गीत संगीत पर आधारित एक सांस्कृतिक संध्या और सीबीई अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। शो में मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम भारद्वाज में (डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य) नरेश वालिया थे। शो में अमरेन्द्र बाॅबी और अरूण धमीजा की गायकी ने मंच को पंजाब के बहुरंगीय कल्चर में रंग दिया। जबकि हरहर हेमंत, वापिका,आर विक, नंदिनी, पवन सिंह राजपूत, पारस और शैली ने पुराने गीतों की तान छेड मंत्रमुग्ध कर दिया।

सीबीई पुरस्कार पाने वाले पत्रकारों में कुमार गजेन्द्र (पंजाब केसरी) सुभाष चोपड़ा( द इमेज स्टार),प्रेमबाबू शर्मा (ओपन सर्च),सुभाष व्यास(सलाम दिल्ली),सौरभ शर्मा (समाचार प्लस),जगदीश चावला(वरिष्ठ पत्रकार),सरेश छाइडी(द्वारका दर्पण) अन्य क्षे़त्रों में पुस्कार पाने वालों में पं धर्मेन्द्र(ज्योतिषाचर्य) एस.के.शर्मा(शिक्षा),माही राय(माॅडल),नीलम राणा(मेकअप आर्टिस्ट)जितेन्द्र सैनी(फिल्म व टीवी संपादक) राजेश पराशर(व्यवसायी),वान्या व नक्श(बाल कलाकार),और शैकी वोहरा को सम्मानित किया । कार्यक्रम की रूपरेखा करण सिंह ने तैयार की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: