'भाड़े के हत्यारों' ने की थी 'कलबुर्गी' की हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2016

'भाड़े के हत्यारों' ने की थी 'कलबुर्गी' की हत्या

kalburgi-killer
चर्चित कन्नड़ लेखक एवं बुद्धिजीवी एम0 एम0 कलबुर्गी की हत्या के मामले में चल रही जांच में एक अहम मोड़ आ गया है। कर्नाटक सीआईडी की विशेष टीम के मुताबिक कलबुर्गी की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को हायर किया गया था। 

महाराष्ट्र या गोवा के हैं हत्यारे
फिलवक्त अधिकारियों द्वारा यह कयास लगाई जा रही है कि संभवतया संदिग्ध व्यक्ति महाराष्ट्र या गोवा से भी हो सकता है। कर्नाटक सीआईडी के सूत्रों का मानना है कि, हो सकता है कि जो संस्था कलबुर्गी की हत्या के लिए जिम्मेदार है वो अपने पीछे एक भी सबूत नहीं छोड़ना चाहता था इसीलिए भाड़े के हत्यारों का इस काम के लिए इस्तेमाल किया गया। 

पेशेवर थे कातिल
कर्नाटक सीआईडी के सूत्र की अगर मानें तो उनका कहना है कि हमें अब तक जो संकेत मिले हैं वो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इस काम के लिए पेशेवर कातिलों की मदद ली गई है। हालांकि ये तो पहले ही सिद्ध हो चुका है कि जिस हथियार से कलबुर्गी की हत्या की गई उसी हथियार से तर्कवादी गोविंद पंसारे और नरेंद्र दाभोलकर की भी हत्या हुई है। बहरहाल पुलिस कलबुर्गी की हत्या में जिम्मेदार संस्था को तलाशने  के लिए लगातार कोशिश कर रही है।  बीते साल के 30 अगस्त को कर्नाटक के धारवाड़ में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर कलबुर्गी की हत्या कर दी। कलबुर्गी मूर्ति पूजा सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों से अक्सर विवाद पैदा कर देते थे।

कलबुर्गी, पंसारे और दाभोलकर के कत्ल का वो हथियार
दरअसल फारेंसिक जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि तीनों हत्याओं  में एक से हथियार का प्रयोग हुआ है। 

  • - कलबुर्गी की हत्या के लिए दो हमलावर सुबह-सुबह मोटरसाइक‍ल पर सवार होकर आए और कन्नड़ लेखक के सिर में 7.65 मिमी के देसी हथियार से दो गोलियां मार दीं।

  • - 69 साल के तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर को 7.65 मिमी के देसी हथियार से चार गोलियां मारी गई थी। 

  • - 81 साल के कम्युनिस्ट लीडर गोविंद पानसारे और उनकी पत्नी उमा पानसारे को दो 7.65 मिमी के देसी हथियार से पांच गोलियां मारी गईं। 

कोई टिप्पणी नहीं: