हैदराबाद, 23 मार्च जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बुधवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में सभा को संबोधित करने के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर छात्रों को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
कन्हैया हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोधार्थी रोहित वेमुला पर जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। कन्हैया जब वहां पहुंचे तो कुलपति वी अप्पा राव के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया जिसके बाद उन्हाेंने परिसर के बाहर ही छात्रों को संबोधित किया।
कन्हैया ने संवाददाताओं को बताया कि वह विश्वविद्यालय की संयुक्त कार्य समिति के आमंत्रण पर एक जनसभा को संबोधित करने यहां आये हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इजाजत दी गयी तो वह परिसर के अंदर छात्रों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा “हम रोहित वेमुला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि सरकार छात्रों की बातें नहीं सुन रही है। कन्हैया ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से कहना चाहते हैं कि वे कैंपस में हमारी एंट्री रोककर छात्रों की आवाज को नहीं दबा सकते।” इससे पहले, कन्हैया ने रोहित वेमुला की मां से भी मुलाकात की और उनकी लड़ाई जारी रखने की बात दोहराई। रोहित ने गत जनवरी में विश्वविद्यालय परिसर में आत्महत्या कर ली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें