जी हां कुछ देर पहले ही मीडिया हो या फिर सोशल मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विटर पर फॉलो करने की खबर आग की तरह फैली थी। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को भी ट्विटर के जरिए धन्यवाद कहा था। लेकिन ये क्या, अभी महज कुछ ही घंटे गुजरे हैं इस बात को कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर से केंद्र का घिराव करना शुरू कर दिया।
आखिर केजरीवाल ने क्या कहा
सर्राफा व्यापारियों ने आज मुझसे मुलाकात की। नई एक्साइज ड्यूटी का मतलब इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। भारत भर में कड़े विरोध के बावजूद भी केंद्र अपनी बात पर अड़ा हुआ है।
क्यों हो रहा है विरोध
देश भर के आभूषण निर्माता एवं व्यापारी गैर चांदी वाले आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने तथा दो लाख रूपये व इससे अधिक के सौदे के समय ग्राहकों द्वारा पैन संख्या बताना अनिवार्य किए जाने का विरोध कर रहे हैं। जेटली ने बीते दिनों लोकसभा में बोलते हुए एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क को वापस लेने की मांग को खारिज कर दिया। जेटली ने कहा कि यह कदम कारोबार का जीएसटी से तालमेल बिठाने के लिए उठाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें