नयी दिल्ली, 29 मार्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट के एयरबेस में हमले की छानबीन के लिये पाकिस्तान से जांच दल आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। श्री केजरीवाल ने आज विधानसभा में पाकिस्तान से जांच दल आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि पठानकोट एयरबेस पर हमला किसने करवाया। यह हमला पाकिस्तान ने कराया और उसकी जांच के लिये पाकिस्तान से ही टीम बुलायी जाती है।
केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि क्या हमारे देश की एजेन्सियां जांच नहीं कर सकती थी। अगर जांच करानी ही थी तो पहले हमारा जांच दल पाकिस्तान जाता। उन्होंने कहा कि बड़ा खेद होता है कि श्री मोदी ने पाकिस्तान को गले लगा लिया है। जांच की जानी थी तो पहले हाफिज सईद की जांच की जाती। जांच के नाम पर पूरे देश के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली सचिवालय में केन्द्रीय जांच ब्यूरो के छापे पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि मेरे दफ्तर में छापे डलवाये जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें