बिहार : बारहवीं कोसी महोत्सव का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

बिहार : बारहवीं कोसी महोत्सव का आयोजन

kosi-mahotsav
सहरसा।  शनिवार को सहरसा स्टेडियम में आयोजित बारहवीं कोसी महोत्सव 2016 क दीप प्रज्वलित कर कोशी महोत्सव 2016 का विधिवत उद्घाटन किया। । उद्घाटन भाषण में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री डा0 अब्दुल गफूर ने कह आने वाले दो वर्षों में कोसी सहित सहरसा का सूरत बदल जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि कोसी के सभी जिलों में पालिटेक्निक कालेज, सभी गांव का विद्युतीकरण, स्वच्छता अभियान के तहत सभी को शौचालय मुहैया कराना आदि विकासोन्मुख योजना चला कर कोसी को स्मार्ट प्रमंडल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के केविनेट में फैसला लिया है कि पूर्णतः शराब बंदी के लिये नशेरियों को सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़े जाने पर दस साल की कारावास की कार्रवाई की जाएगी। श्री गफूर ने कहा कि एक अप्रेल से देसी शराब पर रोक लगायी गयी है और अगले दो साल में राज्य को शराबमुक्त कर दिया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सहरसा वंगाली बाजार में रेलवे ओवर ब्रीज का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। 

राज्य सरकार ने अपनी ओर से रेल मंत्रालय को एनओसी दे दिया है। ओवर ब्रीज के लिये टेण्डर भी हो चुका है। एक मुहूर्त निकाल कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोसी महोत्सव प्रत्येक वर्ष कोसी वासियों में नया जोश भरता है। महोत्सव के जरिये प्रमंडल में भाईचारा एवं सदभाव बना रहता हैं। इस मौके पर जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने महोत्सव के जरिये अपील किया कि हमें सहरसा को स्वच्छ व साक्षर बनाना है। जब तक आप सभी का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक इस कल्पना को साकार नहीं किया जा सकता है। इसके पूर्व कविना मंत्री श्री गफूर ने तत्पश्चात स्मारिका कोशी दर्पण एवं काॅफी फोटो बुक का विमोचन किया। स्वरांजलि के कलाकारों की प्रस्तुति से प्रारम्भ हुए महोत्सव में मुख्य रूप पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार, डीडीसी दारोगा यादव, एसडीओ जहांगीर आलम, डीएसपी मुख्यालय अरविन्द कुमार, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चैधरी, जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, लोजपा अध्यक्ष आशुतोष झा, बीस सूत्री के अध्यक्ष अनन्दी मेहता, राजद के प्रदेश महासचिव शिवशंकर विक्रांत आदि मौजूद थे। मंच संचालन मुक्तेश्वर मुकेश ने किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: