पटना 30 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल के दोनों सदनों में कहा कि एक अप्रैल से राज्य में देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा और अवैध रूप से बेचे गये शराब के पीने पर मौत होने की स्थिति में इसका उत्पादन और बिक्री में संलिप्त लोगों को मृत्युदंड दिया जायेगा । श्री कुमार ने विधानसभा और विधान परिषद में बिहार उत्पाद(संशोधन) विधेयक 2016 पर हुए चर्चा के बाद जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल से देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है जबकि विदेशी शराब सिर्फ नगर निगम और नगर निकाय क्षेत्रों में ही बेचे जा सकेंगे । उन्होंने कहा कि विदेशी शराब की बिक्री पर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग मिलावट कर शराब बेचते है जिसके पीने से मौत हो जाती है । उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति में शराब बेचने वाले और उसका उत्पादन करने वाले दोनों को मृत्युदंड दिये जाने का प्रावधान इस विधेयक में किया गया है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से इस तरह की खबरें ज्यादा आती है ।
श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी के लिये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सात लाख जगहों पर दिवार पर नारे लिखे गये है जबकि आठ हजार 430 नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ है । उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों के एक करोड़ अभिभावकों ने शपथ पत्र लिखकर दिया है कि वे न तो शराब पीयेंगे और न ही इसके लिये किसी को प्रेरित करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में शराब के नशे का लत छुड़ाने के लिये नशामुक्ति केन्द्र खोला गया है । उन्होंने कहा कि नयी उत्पाद नीति को कड़ाई से लागू करने के लिये सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये है । उन्होंने कहा कि चोरी छुपे शराब पीने और शराब बेचने पर रोक लगाने के लिये हरसंभव कार्रवाई किय जा रहे है । उन्होंने कहा कि मिलावटी शराब पीने से मौत होने की स्थिति में इसकी बिक्री और उत्पादन करने वालों को मृत्युदंड दिया जायेगा । दोनों सदनों में बिहार उत्पाद(संशोधन) विधेयक 2016 सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके बाद दोनों सदनों के सदस्यों ने शराब नहीं पीने और इसके लिए किसी को प्रेरित नहीं करने की शपथ ली। सदस्यों ने सरकार के नई उत्पाद नीति को सफलतापूर्वक लागू करने में सहयोग देने की भी शपथ ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें