जगदलपुर 30 मार्च, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस वाहन को उडा दिया जिससे उसमें सवार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सात जवान शहीद हो गये। कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की 230वीं वाहनी (बटालियन) के जवान कुंआकोंडा थाने से मोकपाल की ओर कवचित वाहन में सवार होकर गश्त के लिए रवाना हुए थे। ग्राम मैलावाड़ा के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया।
धमाका इतना जबदरस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। धमाके के बाद जंगल में पेड़ की आड़ में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर निशाना साधते हुए गोलीबारी भी की। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप विस्फोट की सूचना मिलते घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। श्री कश्यप ने बताया कि कुछ जवानों के शहीद होने की खबर मिली है, जिसकी घटनास्थल पर पहुच तस्दीक कर पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें