नयी दिल्ली, 22 मार्च, जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की जिसके बाद अब राज्य में सरकार बनने की संभावना बढ़ गयी है। सुश्री महबूबा ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात ‘अच्छी और सकारात्मक’ रही और वह श्रीनगर पहुंचकर आगे की रणनीति का खुलासा करेंगी।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन पर चर्चा हुई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीडीपी के बीच सरकार गठन को लेकर लंबे समय से गतिरोध चल रहा है। सुश्री महबूबा ने 24 मार्च को अपने विधायकों की बैठक बुलायी है और संभावना जताई जा रही है कि उस दिन सरकार गठन का ऐलान हो सकता है। भाजपा कार्यकारिणी की हाल में यहां हुई बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में सरकार के एजेंडे के प्रति वचनबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें