ब्रसेल्स, 30 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में आज बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे। श्री मोदी इसके बाद अमेरिका और सऊदी अरब जाएंगे। ब्रसेल्स में आतंकवादी हमले के एक सप्ताह बाद श्री मोदी आज सुबह उसी हवाई अड्डे पर उतरे। श्री मोदी के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी आये हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल से द्विपक्षीय बैठक करेंगे तथा भारत यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार श्री मोदी की बेल्जियम यात्रा की शुरुआत ही ब्रसेल्स हमले के संदर्भ में आतंकवाद पर चर्चा के साथ होगी। श्री मोदी दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक एवं कारोबारी रिश्तों को अधिक जीवंत बनाने के मकसद से बेल्जियम और यूरोपीय संघ के सांसदों और बड़े उद्यमियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। श्री मोदी बेल्जियम में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद भी करेंगे।
उसके बाद वह ऐतिहासिक एगमांट पैलेस के लिए रवाना होंगे जहां पर श्री मिशेल प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई करेंगे। दोनों देशों के नेताओं के बीच वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर द्विपक्षीय बातचीत होगी। उसके बाद श्री मोदी के सम्मान में श्री मिशेल की ओर से दोपहर भोज दिया जाएगा जहां पर बेल्जियम के कारोबारियों तथा बड़े उद्यमियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से भारत में विदेशी निवेश को आकर्षित करने का अवसर मिलेगा तथा भारत के प्रमुख कार्यक्रमों मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया आदि में भागीदारी का आह्वान करेंगे। दोनों नेता लंच के बाद उत्तराखंड के नैनीताल के समीप देवस्थली में आर्यभट्ट खगोलदर्शी विज्ञान अनुसंधान संस्थान के खगोलदर्शी का उद्घाटन करेंगे जिसे भारत बेल्जियम संयुक्त सहयोग से स्थापित किया गया है। श्री मोदी प्रवासी भारतीयों से भी संवाद करेंगे। शाम को 13वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क तथा यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष जॉन क्लाड जंकर से भी मुलाकात करेंगे। आखिर में भारत और बेल्जियम की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें