नयी दिल्ली 27 मार्च , कांग्रेस ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के केंद्र सरकार के फैसले को लोकतंत्र की हत्या और असंवैधानिक करार देते हुए आज कहा कि मोदी सरकार चुनी हुई सरकारों को गिराने पर उतारू है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ‘भारत माता की जय’ नहीं, बल्कि ‘भारत माता के भय’ से सरकार चलाना चाहती है। श्री सिब्बल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में बैठे कानून के जानकारों को जनता माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि 28 मार्च को सदन में श्री हरीश रावत बहुमत साबित कर देते, इसीलिए केंद्र ने एक दिन पहले ही राष्ट्रपति शासन लगाया। बागियों को अयोग्य घोषित करने के फैसले पर श्री सिब्बल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का यह फैसला एकदम ठीक था। उन्होंने कहा कि कांगेस मुक्त भारत के लिए ये तरीके अपनाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें