दरभंगा 29 मार्च, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर देश के विश्वविद्यालयों के भगवाकरण का आरोप लगाया है। माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्वविद्यालयों में छात्रा-छात्राओं के खिलाफ मोदी सरकार ने युद्ध थोप दिया हैं, ज्ञान-विज्ञान को भगवा रंग में रंगने की कोशिश हो रही है। संवैधानिक लोकतंत्र को दिल्ली से नहीं बल्कि नागपुर से चलाने की साजिशें रची जा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र, लोकतांत्रिक संस्थाओं और देश के संविधान पर हमला किया जा रहा हैं।
श्री झा ने कहा कि केन्द्र की नीतियों के खिलाफ उनकी पार्टी ‘‘लोकतंत्र बचाओं-देश बचाओं’’ मुहिम के तहत शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस 23 मार्च से लेकर बाबा साहेब डां0 अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक पूरे देश में भगत सिंह-अम्बेडकर संदेश यात्रा कर रही है। उन्होंने यात्रा के मिथिलांचल चरण का ब्योरा देते हुए बताया कि इस यात्रा की टीम 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मिथिलांचल में घूमेगी और 14 अप्रैल को स्थानीय पोलो मैदान में इसका समापन होगा। अभियान में दलितों-गरीबों पर बढ़ते हमले, उन्माद-उत्पात की राजनीति के घिनौने खेल और किसान-मजदूरों की हकमारी को भी मुद्दा बनाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें