एशिया की सबसे बड़ी खगोलदर्शी का मोदी, मिशेल ने किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2016

एशिया की सबसे बड़ी खगोलदर्शी का मोदी, मिशेल ने किया उद्घाटन

modi-michel-jointly-activate-asia-s-largest-optical-telescope-at-nainital
ब्रसेल्स, 30 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने आज यहाँ रिमोट कंट्रोल के माध्यम से भारत के उत्तराखंड में नैनीताल के देवस्थल में एशिया की सबसे बड़ी खगोलीय दूरबीन का उद्घाटन किया। आर्यभट्ट खगोलदर्शी विज्ञान अनुसंधान संस्थान (एरीज़) के इस खगोलदर्शी यंत्र काे भारत-बेल्जियम संयुक्त सहयोग से स्थापित किया गया है। श्री मोदी और श्री मिशेल ने यहाँ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद रिमोट के माध्यम से इस दूरबीन को क्रियान्वित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना भारत बेल्जियम साझेदारी का परिणाम है और इस बात का उदाहरण है कि हमारी साझेदारी से क्या नहीं हासिल हो सकता। 

एरीज़ संस्थान की स्थापना भारत रूस एवं बेल्जियम के वैज्ञानिकाें के संयुक्त अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से हुई है। मार्च 2007 में इस कंपनी से बेल्जियम की कंपनी एडवांस्ड मैकेनिकल एवं ऑप्टिकल सिस्टम (एमाॅस) के बीच इस खगोलदर्शी की डिज़ायन, विनिर्माण, परीक्षण आपूर्ति एवं स्थापना का करार किया गया था। इस खगोलदर्शी के शीशे का व्यास 3.6 मीटर है और इससे तारों की संरचना एवं उनके चुंबकीय क्षेत्र के अनुसंधान को समझा जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: