इस्लामाबाद, 29 मार्च, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाने तक लड़ाई जारी रखने के अपनी सरकार के संकल्प को दुहराया है और कहा है कि उनकी सरकार की रियायत को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिये। उन्होंने कल कहा कि लाहौर के आतंकवादी हमले से पूरा देश स्तब्ध है और वहां मारे गये लोगों केलिए गहरा दु:ख व्यक्त कर रहा है। सरकार लाहौर में बहाये गये निर्दोष लोगों के खून के एक-एक कतरे का बदला लेगी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के विरूद्ध सेना का जर्ब ए अज्ब अभियान जारी है और वह अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने हाल में पाकिस्तान में आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में वृद्धि का उल्लेख कर कहा कि आतंकवाद से न केवल उनका देश प्रभावित है बल्कि दूसरे देश भी इसकी चपेट में हैं और यह अब अन्तर्राष्ट्रीय खतरा बन चुका है ।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्ष से सरकार तथा सुरक्षा एजेन्सियां आतंकवाद को समाप्त करने के अभियान में लगी हुई हैं और अब सरकार का संकल्प इसे जारी रखने तथा आतंकवादियों का सफाया कर देने का है। उन्होंने दक्षिणी पंजाब में सुरक्षा बलों की कार्रवाई की घोषणा की । इस बीच प्रधानमंत्री ने अपनी वाशिंगटन यात्रा स्थगित कर दी है और वह वाशिंगटन परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के लिए विदेश मामलों के अपने विशेष सहायक तारिक फातमी के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें