पठानकोट हमले की जाँच के लिये भारत पहुँची पाकिस्तानी टीम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2016

पठानकोट हमले की जाँच के लिये भारत पहुँची पाकिस्तानी टीम

pak-team-arrives-to-probe-pathankot-terror-attack
नयी दिल्ली 27 मार्च, पठानकोट में आतंकवादी हमले की जाँच में सहयोग के लिये पांच सदस्यीय पाकिस्तानी जाँच दल आज यहाँ पहुँच गया , जो मंगलवार को पठानकोट वायुसैनिक अड्डे का दौरा करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पहल पर गठित इस विशेष जाँच दल को पठानकोट वायुसैनिक अड्डे के मुठभेड़ वाले स्थान तक जाने अौर चश्मदीद गवाहों से पूछताछ करने एवं बयान दर्ज करने की इजाज़त होगी। सूत्रों के अनुसार इस हमले के करीब तीन माह बाद आये इस जाँच दल को पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके बाद उन्हें 29 मार्च को हवाई मार्ग से पठानकोट ले जाया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के भी इस जाँच दल के सदस्यों से मुलाकात करने की संभावना है। ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तान के खुफिया, पुलिस एवं सैन्य अधिकारियों को भारत आकर जाँच की इजाज़त दी गयी है। इस टीम में इंटेलीजेंस ब्यूरो लाहौर के डिप्टी डायरेक्टर अज़ीम अरशद, आईएसआई के लेफ्टिनेंट तनवीर अहमद, पंजाब काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट के एआईजी राय ताहिर, एमआई के लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्ज़ा और गुजरावालाँ सीटीडी के जाँच अधिकारी शाहिद तनवीर शामिल हैं। 

भारत का मानना है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने दो जनवरी को पठानकोट वायुसेना के अड्डे पर हमला किया था जिसमें सात जवान शहीद हुए थे और चार आतंकवादी मारे गये थे। इस हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय बैठक स्थगित हो गयी थी। इसी माह की 17 तारीख को नेपाल के पोखरा में दक्षेस विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच द्विपक्षीय बैठक में पाकिस्तानी जाँच दल के भारत दौरे की तारीखें तय हुईं थीं। जिस समय पाकिस्तानी जाँच दल भारत में जाँच पूरी करके पाकिस्तान वापस पहुँचेगा, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ वाशिंगटन में मुलाकात करेंगे। दोनों नेता वहाँ परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में भाग लेने जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: