बासेल ,20 मार्च, भारत के एचएस प्रणय ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुये सातवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क ज्वैबलर को रविवार को लगातार गेमों में 21-18, 21-15 से हराकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। विश्व रैंकिंग में 27 वें नंबर के खिलाड़ी और टूर्नामेंट में 13वीं सीड प्रणय ने 19वीं रैंकिंग के जर्मन खिलाड़ी को 45 मिनट में पस्त कर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
हालांकि टूर्नामेंट में महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सायना नेहवाल को कल सेमीफाइनल में तीसरी सीड चीन की वांग यिहान से 11-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रणय ने अपने खिताबी जीत से देश का परचम बुलंद रखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें