गुवाहाटी, 29 मार्च, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘झूठे वादे’ करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) असम के सौहार्दपूर्ण सामाजिक एवं सांस्कृतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही है। कार्बी आंग्लांग जिले के दिफू जिला मुख्यालय के पास एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने असम के लोगों को भाजपा की ‘विभाजनकारी’ राजनीति मेें ना पड़ने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो राज्य का संचालन नागपुर (संघ मुख्यालय) और प्रधानमंत्री कार्यालय से होने लगेगा। मौसम खराब होने के कारण यहां ढाई घंटे देरी से पहुंचे श्री गांधी ने कहा “ राज्य में भाजपा असम में कांग्रेस की सरकार द्वारा कायम किये गए समाजिक सौहार्द और भाईचारे को खत्म करना चाहती है।
भाजपा देश भर में एक सोच को लागू कर हमारी विविध संस्कृति, विरासत, परंपरा और पूरे देश के इतिहास को नष्ट करना चाहती है।” प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने 2014 लोकसभा चुनावों में किये गए वादे पूरे नहीं कर किये। उन्होंने लोगों से श्री मोदी से यह पूछने के लिये कहा कि विदेशी बैंको में जमा काले धन से जो 15 लाख रुपये उनके खाते में अाने थे, वह कब आएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें