राहुल ने मोदी को बताया ‘फ्लॉप’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मार्च 2016

राहुल ने मोदी को बताया ‘फ्लॉप’

rahul-calls-modi-a-flop
गुवाहाटी, 29 मार्च , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में चुनाव प्रचार अभियान तेज करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। श्री गांधी ने श्री मोदी को ‘फ्लॉप’ बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में जनता से किये अपने वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कई रैलियों को संबोधित करते हुए असम के लोगों को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की विभाजनकारी राजनीति का शिकार होने के खिलाफ चेताया। उन्होंने कहा कि अगर भगवा पार्टी को यहां सत्ता मिली तो राज्य को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय या प्रधानमंत्री कार्यालय से नियंत्रित किया जाएगा। श्री गांधी ने दिफू, नीलाम बाजार और सोनई में रैलियों को संबोधित किया। 

मौसम खराब होने के कारण वह ढाई घंटे देरी से पहुंचे। कांग्रेस नेता ने बराक घाटी में दक्षिण करीमगंज निर्वाचन क्षेत्र में नीलाम बाजार में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी फ्लॉप है। उन्होंने लोगों से वादे किये लेकिन वह उनका भरोसा कायम रखने में नाकाम रहे और उन्होंने लोगों के दिल तोड़े।” प्रधानमंत्री की सेल्फियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमने प्रधानमंत्री की कई सेल्फी देखी है लेकिन क्या किसी ने एक गरीब किसान के साथ उनकी सेल्फी देखी। श्री मोदी कारपोरेट नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री सोचते है कि वह सब जानते है। वह अपने ‘मन की बात’ करने में व्यस्त है लेकिन वह आम जनता की इच्छाओं को समस्याओं को नहीं सुनते। ” 

कोई टिप्पणी नहीं: