नयी दिल्ली, 22 मार्च, उत्तराखंड सरकार के खिलाफ बगावत की अगुवाई कर रहे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि उनके पास देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से मिलने का समय है लेकिन ‘हमसे बात करने की फुर्सत नहीं है।’ श्री रावत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान से कई बार से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “श्री गांधी के पास कन्हैया से मिलने का समय है लेकिन हमसे बात करने की फुर्सत नहीं। जब वह केदारनाथ गए थे तब भी हमने उनसे बात करने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं मिले।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर ‘वन मैन शो’ चलाने का आरोप लगाते हुए श्री रावत ने कहा कि वह किसी की बात नहीं सुनते हैं। राज्य में गुंडाराज और माफियाराज कायम है।
हमने कई बार पार्टी आलाकमान से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं था। बागी नेता ने कहा कि वह हरीश रावत सरकार की विदाई चाहते हैं। श्री रावत ने कहा कि वह अब भी तकनीकी रूप से कांग्रेस के विधायक है और जो भी हरीश रावत सरकार को हटाने में मदद करेगा, हम उसका साथ देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वह खरीद फरोख्त और जोड़तोड़ में लगे हैं लेकिन सभी बागी नौ विधायक एकजुट हैं और हरीश रावत सरकार को हटाने के लिए कृतसंकल्प है। हमारा मानना है कि यह सरकार अल्पमत में आ चुकी है और उसे बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के बजाय मुख्यमंत्री के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। श्री गुंजवाल का कहना है कि वह राज्यपाल का आदेश मानने को बाध्य नहीं है और हमें आशंका है कि वह हमें 28 मार्च को मतदान करने से रोक सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें