अमृतसर, 20 मार्च, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि राज्य को नशे के लिए बदनाम करने वाले राहुल पंजाब के सबसे बड़े दुश्मन हैं। श्री बादल ने सपत्नीक दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से कहा कि श्री गांधी पहले तो युवा कांग्रेस के नेताओं का डोप टेस्ट करवा लें और यदि उनमें से कोई नशेड़ी निकले तो समझ लें कि पंजाब में नशा है। कांग्रेस ने पंजाब की जवानी को नशेड़ी कहकर अपने को सिख तथा पंजाब विरोधी साबित कर दिया है । उन्होंने कहा कि अकाली गठबंधन सरकार के राज में पंजाब ने सबसे अधिक तरक्की की जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिल चुके हैं लेकिन कांग्रेस और विरोधी पार्टी के नेता पंजाब को बदनाम कर रहे हैं। पंजाबियों के खिलाफ गलत प्रचार वही कर सकते हैं जिनके दिल में पंजाब के लिए प्यार न हो। पंजाब सीमा की रखवाली करने के अलावा देश का पेट पालता है तो फिर उसे कैसे नशेड़ी कहा जा सकता है ।
कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह के विरुद्ध आयकर का मामला दर्ज होने के बारे में श्री बादल ने कहा कि रणइंदर के खिलाफ समन जारी होने से सच्चाई सामने आ गई है कि कैप्टन परिवार के विदेशी बैंकों में खाते और संपत्ति है। सतलुज -यमुना लिंक नहर मामले में उन्होनें दोहराया कि नहर की कोई जरूरत नहीं तथा न ही यह बनने दी जायेगी। आम आदमी पार्टी के डेरों की आेर रुख करने के बारे में श्री बादल ने कहा कि हर पार्टी का चुनावों को लेकर अपना दृष्टिकोण होता है। उनका सबसे बड़ा डेरा 'विकास' है और वह पंजाब की तरक्की के लिए प्रयत्नशील हैं । उन्होंने शहर में जारी टाउन हाल सौंदर्यीकरण, बीआरटीएस आदि परियोजनाओं का निरीक्षण किया और कहा कि इस वर्ष के अंत तक पवित्र नगरी में चल रही परियोजनाओं के पूरे होने के बाद उसका रंग रूप ही बदल जायेगा। श्री बादल के साथ उपायुक्त वरुण रुजम, पुलिस आयुक्त जतिंदर सिंह औलख, पुलिस उपायुक्त हरप्रीत सिंह और नगर सुधार ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप ऋषि सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें