सम-विषम योजना का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक : गोपाल राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

सम-विषम योजना का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक : गोपाल राय

second-phase-of-the-even-odd-plan-by-april-15-to-30--rai
नयी दिल्ली़ 22 मार्च, राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चौपहिया निजी वाहनों के लिए सम- विषम योजना का दूसरा चरण 15 से 30 अप्रैल तक चलेगा। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में समन्वय समिति की पहली बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। बैठक में यातायात ,राजस्व, मेट्रो रेल, दिल्ली परिवहन निगम,परिवहन विभाग और पर्यावरण के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पहला चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक चला था। श्री राय ने बताया कि पिछली बार स्कूल बसों को सम-विषम योजना के दौरान सेवा में लगाया गया था लेकिन इस बार इनकी सेवायें नहीं ली जायेंगी। अनुबंध पर चलने वाली बसों को जितना भुगतान पिछली बार किया गया था, उतना ही दूसरे चरण में भी किया जायेगा। पर्यावरण बस सेवा में पचास प्रतिशत सीटें महिलाओं के आरक्षित होंगी और सभी बसों में मार्शलों की नियुक्ति की जायेगी। 

याेजना के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो बस फीडर को तर्कसंगत बनाकर उनका रूट तय किया जायेगा और इस सेवा में छोटी बसों को लगाया जायेगा। समन्वय समिति की अगले बैठक मेंं यातायात और मेट्रो अपनी योजना के बारे में विवरण देंगे। पूर्व सैनिकों की सेवायें भी ली जायेंगी इसके लिए राज्य सैनिक बोर्ड से सूची मंगाई गई है और एक अप्रैल तक 400 सैनिकों की भर्ती की जायेगी। सिविल डिफेंस की भूमिका पहले जैसी होगी। इस बार सिविल डिफेंस के 5000 स्वयंसेवक गांधीगीरी के जरिये लोगों से योजना का पालन करने का आग्रह करेंगे। पिछली बार 4000 सिविल डिफेंस के वालंटियर इस काम में लगे थे। श्री राय ने बताया कि योजना के दौरान पर्यावरण पर निगरानी सचल वाहनों द्वारा की जायेगी। दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय क्षेत्र में भी हवा में प्रदूषण मापा जायेगा। योजना से किस-किस को छूट दी जाये, इस बारे में अंतिम फैसला आठ अप्रैल को होगा। पिछली बार महिलाओं और अतिविशिष्ट लोगों समेत कई अन्य वर्गों के वाहनों को योजना से अलग रखा गया था। दिल्ली परिवहन निगम की बसें सुबह स्कूल के बच्चों को छोड़ने के बाद यात्री सेवा में लगाई जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: