प्याज फसल में रस चूसक कीटों का प्रबन्धन विषय पर आयोजन संपन्न
सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर के तत्वाधान में केन्द्र के अंगीकृत ग्राम गोलूखेडी, विकासखण्ड इछावर में प्याज फसल में रस चूसक कीटों का प्रबंधन विषय पर प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम के लगभग 40 से 50 कृषकों ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य प्याज फसल पर डाले गये प्रदर्षनों के प्रति प्रदर्षित तकनीकों पर किसानों से विस्तारपूर्वक चर्चा करना। केन्द्र के डाॅ. उपेष कुमार, वैज्ञानिक (पौध संरक्षण) ने प्याज फसल में रस चूसक कीटों के प्रबन्धन पर प्रदर्षित की गयी तकनीकी की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषक श्री प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि केन्द्र द्वारा मैने खेत में तकनीक का प्रदर्षन लगाया था, जिसके सम्बन्ध में केन्द्र के वैज्ञानिकों ने निरन्तर खेत का भ्रमण कर प्रदर्षित तकनीक के बारे में अधिकाधिक जानकारी दी। परिणामस्वरूप प्याज फसल में रस चूसक कीटों के प्रकोप में कमी आयी एवं उत्पादन में सम्भवतः 15 - 20 फीसदी वृद्वि भी पायी गयी। मैने लगातार वैज्ञानिकों के मार्गदर्षन में कार्य किया, जिसके परिणाम में प्याज फसल की बढवार, कन्द की बढवार अच्छी रही है। ग्राम गोलूखेडी के श्री स्वरूप वर्मा ने बताया कि कि मै निरन्तर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के सम्पर्क में रहता हूॅ एवं खेती के समस्त कार्यों का सम्पादन उनके देखरेख में ही करता हॅू जिसका परिणाम खेतों में प्याज फसल की बढवार व कन्द में बढोत्तरी मेरी कृषक पद्वति की अपेक्षा अधिक हुई है जिसका उत्पादन अच्छा प्राप्त होने की सम्भावना है। उपस्थित कृषकों द्वारा प्रदर्षित की गयी तकनीक का अवलोकन कराया गया एवं कृषकों की जिज्ञासाओं को समाधान भी किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, श्री संजेष पैठारी, भूतपूर्व सरपंच श्री प्रहलाद सिंह वर्मा, ग्राम गोलूखेडी उपस्थित थे।
फोटो मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्य एक अप्रैल से
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्य एक अप्रैल से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान एक अप्रैल से 31 मई तक की अवधि में बीएलओ घर- घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे। साथ ही फोटो मतदाता सूची में पाई गई त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। फोटो मतदाता सूची शुद्धीकरण कार्य के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के नाम की जांच, प्रथम नाम एवं द्वितीय नाम, भाग संख्या, मकान नम्बर, रिलेशनशिप आदि में सुधार, डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी कार्य, 18 से 19 वर्ष आयु के मतदाताओं के नाम जोडन,े मृत मतदाताओं के नाम हटाने आदि से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
किसान उर्वरक का अग्रिम उठाव करे
आगामी खरीफ 2016 मौसम में किसानों को उर्वरक सुगम एवं उचित मुल्य पर उपलब्ध हो जाये इस हेतु म.प्र. शासन से डबललॉक, सहकारी समितियों को कृषकों के लिये उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये है। उर्वरक अग्रिम उठाव की योजना 31 मई 2016 तक संचालित की जायेगी इस अवधि में किसानों द्वारा साख पर उठाए गए उर्वरक पर देय ब्याज से छूट रहेगी इसी प्रकार सहकारी समितियों एवं डबललॉक को भी ब्याज से इस अवधि में ब्याज की प्रतिपूर्ति मध्यप्रदेश शासन के द्वारा की जायेगी। अग्रिम भण्डारण के लिये सहकारी समितियों विपणन संघ को आवश्यकता पडने पर अतिरिक्त गोदाम लेने पर गोदाम के किराये की प्रतिपूर्ति भी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा की जावेगी।
म.प्र. दुकान स्थापना अधिनियम के तहत् पंजीयन कराना अनिवार्य
श्रम विभाग के आदेश अनुसार मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अनुसार सभी दुकानें वाणिज्यक स्थापनाए होटलें, भोजनालय, नाट्य गृह आदि को म.प्र. दुकान स्थापना अधिनियम के तहत् पंजीयन कराना अनिवार्य हो गया है। दुकान स्थापना पंजीयन नवीनीकरण जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन कर कराया जा सकता है। पंजीयन न होने की स्थिति में म.प्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 की धारा 6 (2) अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध है जिसके लिए संस्थाओं के विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी।
खेल प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 के लिए अर्जुन पुरस्कार, राजीवगांधी खेल रत्न, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र लाइफ टाइम्स एचीवमेन्ट पुरस्कार एवं राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उक्त पुरस्कारों के लिए मापदण्ड एवं आवेदनपत्र का प्रारूप खेल एवं युवक कल्याण विभाग प्राप्त किए जा सकते हैं ।
जहांनपुर सांसद आदर्श ग्राम के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
- विभाग ग्राम पंचायत में योजनाओं के अतिरिक्त करें नवाचार-श्री दवे
जिला पंचायत सभाकक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत जहांनपुर में 19 सितम्बर 2014 के बाद हुई प्रगति का जायजा सांसद राज्य सभा श्री अनिल माधव दवे ने लिया। इस दौरान कलेक्टर डाॅ सुदाम खाड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर.भोंसले, एसजीएवाय योजना के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुधनी श्री नवल मीणा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग , जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ,ग्राम पंचायत जहांनपुर के संबंधित सहायक यंत्री श्री आर.के.चैधरी, उपयंत्री श्री अतुल मिश्रा, सरपंच श्री हरिसिंह मीणा, सचिव श्री राधेश्याम चैहान के साथ समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। सांसद आदर्श ग्राम की समीक्षा करते हुए श्री दवे ने कहा कि आगामी शिक्षण सत्र में ग्राम पंचायत के समस्त विद्यालयों तथा शिक्षक एवं शिक्षण व्यवस्था का उन्नयीकरण करने से संबंधित तैयारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी करना सुनिश्चित करें। विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर सतप्रतिशत नियुक्ति हो तथा ऐसे शिक्षक जो विद्यालय नही आते अथवा अन्य स्थान से अप-डाउन करते है, उन्हे तत्काल विद्यालय से हटाकर नियमित शिक्षकों को पदस्थ करें। विद्यालयों के समस्त छात्र-छात्राओं को आगामी सत्र में दो जोड़ी गणवेश के साथ स्कूल बेग तथा पानी पीने के लिए बाटल की व्यवस्था से संबंधित तैयारी किये जाने के निर्देश श्री दवे ने दिए। समस्त जिला अधिकारी सांसद आदर्श ग्राम में नियमित किये जाने वाले कार्यो के अतिरिक्त नवाचार का प्रस्ताव तैयार कर आगामी 30 अप्रेल को आयोजित बैठक में प्रस्तुत करें। साथ ही माह में एक बार निश्चित रूप से जिला अधिकारी ग्राम पंचायत का भ्रमण कर विभागों के कार्यो का अवलोकन स्वयं करें। इन्द्रिा आवास योजना अंतर्गत लाभांवित 87 हितग्राहियेां के आवास निर्माण का निरीक्षण कर द्वितीय किश्त एवं शौचालय निर्माण की राशि अविलम्ब जारी करने के निर्देश बैठक में दिये गये। श्री दवे ने बताया कि 24.24 लाख की राशि से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित मार्केटिंग सह प्रशिक्षण केन्द्र का शुभआरंभ अप्रेल माह में किया जाकर युवाओं को रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायगा। श्री दवे ने कहा कि सतप्रतिशत खेतों को सड़क से जोड़कर आवागमन की व्यवस्था खेत सड़क योजना से की जाय। प्रत्येक किसान को स्वाईल हेल्थ कार्ड अनिवार्यतः देकर उन्हे उन्नत जैविक खेती तथा व्यवसायिक खेती का प्रशिक्षण देकर लाभांवित किया जाय। जहांनपुर में स्थापित शुद्ध पेयजल संयत्र को तत्काल प्रारंभ किया जाय। जहांनपुर में महात्मा गंाधी नरेगा तथा पंच परमेश्वर योजना के कन्वरजेंस से बने पंचायत भवन को पूर्णतः सुसज्जित कर प्रारंभ करने की कार्यवाही की जाय। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उदिता कार्नर योजना से ग्राम पंचायत में निवासरत प्रत्येक किशोरी को स्वास्थ्य से संबंधी जानकारी प्रदान कर लाभांवित किया जाय। ग्राम पंचायत में बननेवाली प्रत्येक सड़क से साथ नाली का निर्माण निश्चित रूप से किया जाय साथ ही कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समयसीमा में पूर्ण कराया जाय। अतिक्रमण मुक्त हो ग्राम पंचायत-श्री दवे ने कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाड़े को कहा कि गरीब अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण से मुक्त कराकर कर गरीबों को लाभांवित करे वही ग्राम पंचायत क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को शीघ्र हटाये जाने की कार्यवाही की जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें