सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को हेल्थ सर्टिफिकेट जारी करने के संबंध में निर्देश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के अनिवार्य मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि हेल्थ सर्टिफिकेट जारी करते समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की गाइड-लाइन का पालन करें। गाइड-लाइन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

खनिज के कुछ प्रकरणों में कलेक्टर अनुमति दे सकेगे

राज्य शासन ने कतिपय मामलों में छूट प्रदान की है। साधारण मिट्टी या बालू की कुम्हारों व्दारा मिट्टी के घडे, लैम्प, खिलौने, आदि बनाने के लिए उनकी प्रथाओं के अनुसार निकासी, मिट्टी की टाइलें बनाने वालों के लिए मिट्टी या बालू की निकासी, किसानोें व्दारा बाढ के पश्चात कृषि भूमि से बालू के जमाव को हटाने, ग्राम पंचायत में अव्यवस्थित स्त्रोतों से बालू व साधारण मिट्टी को वैयक्तिक उपयोग या ग्राम में सामुदायिक कार्यो के लिए प्रथा के अनुसार खनन ,सामुदायिक कार्य जैसे ग्रामीण तालाबों या टैंकों से गाद हटाना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामोद्योग रोजगार एवं गारंटी स्कीमों, अन्य सरकारी प्रायोजित स्कीमों, ग्रामीण सडकों, तालाबों, बांधों के संनिर्माण में पर्यावरणीय छूट दी गई है । इसके अलावा बांधों, मेडों, बैराजों, नदी और नहरों की उनके अनुरक्षण तथा आपदा प्रबंधन के प्रयोजन के लिए तलमार्जन और गाज निकालना, सिंचाई या पेयजल के लिए कूप की खुदाई, ऐसे भवनों की नीव के लिए खुदाई जिनके लिए पूर्व पर्यावरणीय अनापत्ति अपेक्षित नहीं है। कलेक्टर या जिला मजिस्टेट के आदेश पर किसी नहर ,नाला, ड्रेन ,जलनिकाय आदि में होने वाले दरार को भरने के लिए साधारण मिट्टी या बालू का उत्खनन ताकि किसी आपदा या बाढ जैसी स्थिति से निपटा जा सके ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये वरदान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये वरदान है। इस योजनान्तर्गत खाद्यान्न, दलहन, तिलहन फसलों के लिये एक मौसम, एक दर होगी जिसमें जिलेवार और फसलवार अलग अलग दर से अब मुक्ति मिलेगी। खरीफ में सिर्फ 2 प्रतिशत, रबी में सिर्फ 1.5 प्रतिशत पर लाभ मिलेगा। बीमा पर कोई मैपिंग नहीं होगी और इसके कारण दावा राशि में कमी या कटौती भी नहीं की जायेगी । इस योजना में पहली बार जल भराव को स्थानीय जोखिम में शामिल किया गया है। देश भर में फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिश को भी जोखिम में जोडा गया है। सही आंकलन और शीघ्र भुगतान के लिये मोबाइल और सेटेलाइट टेक्नालॉजी के व्यापक उपयोग पर जोर दिया गया है । आनेवाली खरीफ फसल से यह योजना लागू हो जायेगी ।

277 दिव्यांग(निःषक्तजनों) ने अपना पंजीयन कराया, दिव्यांग युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन संपन्न

sehore news
जिला प्रषाासन तथा सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग सीहोर के द्वारा आज स्थानीय रवीन्द्र भवन (टाउन हाल) में दिव्यांग युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति उर्मिला मरेठा, अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर, विषेष अतिथि श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा अध्यक्ष नगर पालिका सीहोर एवं विधायक श्री सुदेष राय, कलेक्टर डा. सुदाम खाडे की उपस्थित थे। कार्यक्रम में 277 दिव्यांग (निःषक्तजनों) का पंजीयन विवाह परिचय हेतु किया गया। कार्यक्रम में सभी निःषक्तजन युवक-युवतियों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया। 11 दिव्यांग (निःषक्तजन) विवाह हेतु चयनित किये जाकर पंजीबद्ध किये गए।  इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डा. सुदाम खाडे कहा कि निकट भविष्य में दिव्यांग (निःषक्तजन) का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जावेगा एवं विवाह परिचय सम्मेलन में पंजीकृत दिव्यांग (निःषक्तजनों) की स्मारिका प्रकाषित की जाकर जिले की वेव साईट पर भी अपलोड कराई जावेगी।  इस अवसर पर डा. आर.आर. भोसले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर द्वारा सराहना की गई। श्री सुनील शर्मा उप संचालक, सामाजिक न्याय द्वारा विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। सम्मेलन में श्री सुनील षर्मा उप संचालक सामाजिक न्याय सीहोर, श्री एस.एन. मेवाड़ा, श्रीमति प्रभा प्यासी, डा. धर्मेन्द्र ताम्रकार, श्री षेलेन्द्र प्रताप लोखण्डे, श्री अमर चन्द्र अहिरवार, श्री नवल किषोर मीणा, श्री मुकेष राय, श्री दुर्गा दास नागले,  श्री राजकुमार, सुश्री उमा दीक्षित, सुश्री जसप्रीत कोैर, श्रीमति आषा पटेल एवं सुश्री षिवांगी उपध्याय उपस्थित थे।  अन्त में श्री सुनील षर्मा उप संचालक सामाजिक न्याय सीहोर द्वारा आभार .प्रकट किया गया। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्योलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं: