05 जनवरी 2005 को मुंगेर के एसपी केसी सुरेन्द्र कुमार को बारूदी सुरंग बिछाकर हत्या करने का आरोपी हरि टुडू को नवहट्टा पुलिस में नवहट्टा पूर्वी पंचायत के संथाली टोला से गिरफ्तार कर लिया। हरि टुडू को जनमजदूर संगठन का ऐरिया कमांडर बताया जाता है। थाना अघ्यक्ष वकील प्रसाद यादव के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक झोटी राम के नेतृत्व में टीम गठीत कर संथाली टोला में छापेमारी की गई। जहाँ से हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कंदली निवासी हरि टुडू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अमीत टुडू के नाम से संथाली टोला में रह रहा था। हरि टुडू को पत्नी मरनी देवी व दो बच्चे भी है।
जिले में हरि टुडू की गिरफ्तारी से पूर्व जनवरी माह में पीएलएफआई के दो सदस्य गिरफ्तारी के बाद सहरसा नक्सलियों का ठिकाना बन रहा है। पिछले वर्ष बिहार विधान सभा चुनाव के समय पीएलएफआई के सदस्यों द्वारा शहर में कई जगह पर्चे फैके गये थे। जिसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज कर छानवीन शुरू की थी। नवहट्टा से नक्सली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सतर्कता शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें