मंगलुरु, 25 मार्च कर्नाटक में मंगलुरू के दक्षिण कन्नड़ शहर के दो छात्रों को सोशल मीडिया पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने व्यक्तिगत बांड भरने के बाद रिहा कर दिया। पुलिस ने आज बताया कि एक कॉलेज के दो छात्रों को वाट्सअप पर पाकिस्तान समर्थित नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान वाट्सअप पर देश विरोधी नारे लगाये थे, लेकिन उन दोनों को उसी दिन व्यक्तिगत बांड भरने के बाद रिहा कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि यह घटना पुट्टुर में हुई। भारत के खिलाफ खेले गये मैच में पाकिस्तान की हार के बाद एक छात्र ने वाट्सअप पर पाकिस्तान समर्थित नारे को पोस्ट किया तो एक अन्य छात्र ने उसका जवाब दिया। रिपोर्ट के मुताबिक इन छात्रों के सहपाठी और अन्य लोगों ने इस पोस्ट को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने बताया कि वे मैच के अगले दिन दोनों छात्रों को हिरासत में लिया और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दाेनों को कड़ी चेतावनी और व्यक्तिगत बांड भरने के बाद रिहा कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें