लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़े : महाजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़े : महाजन

sumitra-calls-for-involving-youth-in-democratic-process
जोहांसबर्ग, 22 मार्च , लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं को शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं की ज्यादा भागीदारी से शासन व्यवस्था में नई ताकत और ऊर्जा पैदा होगी। सुश्री महाजन ने अफ्रीकी देश जाम्बिया के लुसाका शहर में चल रही 134वीं इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन एसेम्बली में ‘विकसित लोकतंत्र, युवाओं को आवाज दे’ विषय पर कहा, “युवा हमेशा बड़ी संपत्ति होते हैं। हमें सही दिशा में उनका इस्तेमाल करने की जरुरत है। अगर उनकी युवा शक्ति का सही दिशा इस्तेमाल नहीं हुआ तो वे भटक सकते हैं और समाज के लिए खतरा बन सकते हैं।” 

सुश्री महाजन यहां भारतीय संसदीय दल का नेतृत्व कर रहीं है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत एक युवा देश है जहां 27.5 प्रतिशत आबादी 15 से 29 उम्र वर्ग युवाओं की है। अगले 20 वर्ष में यह आंकड़ा बढ़ेगा, जिसे देखते हुए यह जरुरी है कि वे व्यवस्था में सक्रिय भूमिका अदा करें। उन्होंने बताया कि युवाओं में नेतृत्व कौशल और सेवा विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम शुरु किया गया। सुश्री महाजन ने कहा, “भारत की मौजूदा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के कौशल विकास के लिए कौशल भारत जैसी योजना और युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाएं शुरु की हैं।” उन्होंने कहा कि भारत ने 12 जनवरी को महान सुधारवादी स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: