पटना 23 मार्च केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने विवादस्पद बयान देने के कारण निलंबित जनता दल यूनाइटेड विधायक नीरज मंडल उर्फ गोपाल मंडल तथा राष्ट्रगान का अपमान करने वाले विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि श्राजनीति में हत्या करने और करवाने संबंधित बयान देकर विधायक श्री मंडल ने एक बहुत ही गंभीर अपराध किया है । उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध के लिये उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए । सिर्फ पार्टी से निलंबित किया जाना काफी नहीं है ।
केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी:भाजपा: के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इसी तरह जदयू के विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह ने भी राष्ट्रगान को गुलामी की गाथा बताकर पूरे राष्ट्र का अपमान किया है । उन्होंने कहा कि श्री सिंह के खिलाफ भी विधि सम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए और पार्टी से निलंबित किया जाना इस तरह के अपराध के लिये उचित सजा नहीं है ।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कल राष्ट्रगान को गुलामी की गाथा बताया था जबकि श्री सिंह ने भागलपुर के नवगछिया में होली मिलन के कार्यक्रम में हत्या की राजनीति शुरू किये जाने की धमकी दी थी । श्री सिंह भागलपुर जिले के गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र से जदयू के विधायक है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें