विराट कोहली की शानदार पारी पर पानी फेरते हुए लेंडल सिमंस और जॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से जीत दिला दी. भारत के दिए 193 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने 51 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 83 रनों की शानदार पारी खेली. सिमंस के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 36 गेंदों पर 52 जबकि आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.
पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जॉनसन चार्ल्स और लेंडल सिमंस ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इन दोनों ने मात्र 61 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी की. 116 के कुल योग पर विराट कोहली ने जॉनसन चार्ल्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा इस साझेदारी को तोड़ा. चार्ल्स 36 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए.
दूसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक क्रिस गेल को नीची रहती फुलटॉस गेंद पर बोल्ड कर महज 6 रनों के कुल योग पर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. अभी विंडीज इस झटके से उबर भी नहीं पाया था कि आशीष नेहरा ने अगले ओवर की आखिरी गेंद पर मर्लन सैमुअल्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज का स्कोर 19 रनों पर दो विकेट कर दिया. गेल और सैमुअल्स के विकेट जल्दी गिरने के बाद जॉनसन चार्ल्स और लेंडल सिमंस ने अच्छी बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पारी को संभाला.
टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने विराट कोहली की 47 गेंदों पर 89 रनों की बेमिसाल पारी और रोहित शर्मा की दिलाई आतिशी शुरुआत की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 43 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 40 रनों की पारियां खेली.
रहाणे जब आउट हुए उस वक्त विराट कोहली 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन रहाणे के आउट होने के बाद मानों कोहली ने अपनी पारी तीसरे गियर से सीधे छठें गियर में डाल दी. कोहली ने अपनी अंतिम 18 गेंदों पर 48 रन धुनते हुए कप्तान धोनी के साथ 27 गेंदों पर ही 64 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को दो विकेट के नुकसान पर 192 रनों के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया.
विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी करने के बाद आउट हुए अजिंक्य रहाणे. 35 गेंदों पर 40 रन बनाने वाले रहाणे को रसेल की गेंद पर ब्रावो ने कैच लपककर किया आउट. 15.3 ओवरों में 128 के स्कोर पर गिरा भारत का दूसरा विकेट.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत की. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले 6 ओवरों में 55 रन जोड़ डाले. रोहित और रहाणे ने मिलकर पहले 7.2 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी की. इसी स्कोर पर स्पिनर सैमुअल बद्री ने रोहित को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहला झटका दिया. 31 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए रोहित. इससे पहले इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था. टीम इंडिया ने इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरते हुए चोटिल युवराज सिंह की जगह मनीष पांडेय जबकि शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें