पेशावर,28 मार्च , तालिबान से संबंधित एक समूह जमात उल एहरार ने पाकिस्तान के लाहौर में हुये आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान में रविवार की शाम को हुये इस आत्मघाती हमले में कम से कम 70 लोगाें की मौत हो गयी थी जबकि 200 से अधिक घायल हो गये थे। समूह ने कहा कि उन्होंने यह हमला पाकिस्तान की ईसाई समुदाय को निशाना बनाकर किया था। समूह के प्रवक्ता एहसानउल्लाह एहसान ने कहा,“ हमले का लक्ष्य ईसाई समुदाय था।
हम प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम लाहौर में घुस चुके है। हम जो चाहे वह कर सकते है। हमारा आत्मघाती हमला ऐसे ही जारी रहेगा।” गौरलतब है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पाकिस्तान में पहले भी ईसाई और अन्य अल्पसंख्यकों समुदायों को निशाना बनाकर हमला कर चुका है। ईसाई लोगों का कहना कि सरकार उनकी सुरक्षा करने में नाकाम रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें