यह मेरे कॅरियर की शीर्ष तीन पारियों में से एक : विराट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मार्च 2016

यह मेरे कॅरियर की शीर्ष तीन पारियों में से एक : विराट

this-is-one-of-top-three-innings-of-mine-virat-kohli
माेहाली, 28 मार्च, आस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में नाबाद 82 रनों की करिश्माई पारी खेल भारत को ट्वंटी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस पारी को अपने कॅरियर की शीर्ष तीन पारियों में शुमार किया है। विपरीत परिस्थितियों में 51 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेल आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीनने वाले विराट ने कहा “यह मेरे कॅरियर की शीर्ष तीन पारियों में से एक है। लेकिन शायद मैं अभी थोड़ा भावुक हो रहा हूं इसलिए इस पारी को शीर्ष क्रम पर रखूंगा।” विराट काे इस लाजवाब पारी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

विराट ने कहा “मैं स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को भी हाैालाअफजाई करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। ऐसे अतुलनीय समर्थन से ही मुश्किल परिस्थितियों से भी उबरने की ताकत मिलती है। हर एक मैच में इस प्रकार की चुनौतियों से आपको बतौर क्रिकेटर और भी बेहतर होने का मौका मिलता है। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, मैं अभिभूत हूं।” उन्होंने कहा “तीन विकेट गिरने के बाद युवराज के साथ मेरी साझेदारी महत्वपूर्ण रही, फिर अंत में धोनी ने मुझे संयमित और शांत बनाए रखा। विकेट के बीच दौड़ने को लेकर धोनी और मेरी आपसी समझ अच्छी है, फिटनेस के लिए जिम में पसीना बहाने का यही फायदा मिलता है।”

कोई टिप्पणी नहीं: