माेहाली, 28 मार्च, आस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में नाबाद 82 रनों की करिश्माई पारी खेल भारत को ट्वंटी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस पारी को अपने कॅरियर की शीर्ष तीन पारियों में शुमार किया है। विपरीत परिस्थितियों में 51 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेल आस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीनने वाले विराट ने कहा “यह मेरे कॅरियर की शीर्ष तीन पारियों में से एक है। लेकिन शायद मैं अभी थोड़ा भावुक हो रहा हूं इसलिए इस पारी को शीर्ष क्रम पर रखूंगा।” विराट काे इस लाजवाब पारी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
विराट ने कहा “मैं स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को भी हाैालाअफजाई करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। ऐसे अतुलनीय समर्थन से ही मुश्किल परिस्थितियों से भी उबरने की ताकत मिलती है। हर एक मैच में इस प्रकार की चुनौतियों से आपको बतौर क्रिकेटर और भी बेहतर होने का मौका मिलता है। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, मैं अभिभूत हूं।” उन्होंने कहा “तीन विकेट गिरने के बाद युवराज के साथ मेरी साझेदारी महत्वपूर्ण रही, फिर अंत में धोनी ने मुझे संयमित और शांत बनाए रखा। विकेट के बीच दौड़ने को लेकर धोनी और मेरी आपसी समझ अच्छी है, फिटनेस के लिए जिम में पसीना बहाने का यही फायदा मिलता है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें