न्यूयार्क 28 मार्च, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया के पाल्मायरा शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त कराये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक खुशनुमा मौका है और शहर की सांस्कृति धराहरों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। रूस की वायुसेना के हवाई हमलों की मदद से सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की समर्थक सेना और उसके सहयोगी देशों की सेनाओं ने कल पाल्मायरा शहर को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया । पाल्मायरा की जीत तीन सप्ताह तक चले अभियान का सफल परिणाम है। आईएस ने गत वर्ष मई में इस शहर पर कब्जा जमा लिया था। पाल्मायरा में रोमन साम्राज्य के समय के खंडहरों का कुछ भाग भी है।
आतंकवादियाें ने गत वर्ष कई खंडहरों काे ध्वस्त कर दिया था। शहर के प्राचीन धार्मिक स्थलों को आईएस ने डायनामाइट से उड़ा दिया था और भव्य मूर्तियों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया था। संरा की वेबसाइट पर श्री मून का वक्तव्य प्रकाशित किया गया है। वक्तव्य में कहा गया है,“ हम यह देखकर उत्साहित हैं कि सीरिया की सेना ने पाल्मायरा में आईएस को हराकर शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। अब सीरिया की सरकार वहां की सांस्कृति धरोहरों का संरक्षण कर पायेगी। मुझे यह जानकर और प्रसन्नता हुई है कि उन्होंने घोषणा की है कि वे इन धरोहरों सिर्फ संरक्षित ही नहीं करेंगे बल्कि उनका पुनर्निमाण भी करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा करने के योग्य बनें।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें