चीन के चार पोतों पर से प्रतिबंध हटायेगा संरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

चीन के चार पोतों पर से प्रतिबंध हटायेगा संरा

संयुक्त राष्ट्र/सोल, 22 मार्च, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा इस्तेमाल करने को लेकर काली सूची में डाले गए चीन के चार पोतों पर से प्रतिबंध हटाने पर सहमत हो गयी है। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि चीन ने आश्वासन दिया है कि इन पोतों का उत्तर कोरियाई कर्मचारी इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिसके बाद चीन के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इन पोतों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हो गई है। इन पोतों का इस्तेमाल उत्तर कोरिया की जहाजरानी कंपनी ओसियन मैरीटाइम मैनेजमेंट(अोएमएम) कर रही थी जिसके बाद 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने दो मार्च को इन चारों समेत 15 जहाजों को काली सूची में डाल दिया था। 

संयुक्त राष्ट्र में चीन के दूत लियू जिएयी ने कल कहा, “हमें पता चला कि वे आेएमएम के पोत नहीं है। इन पोतों पर प्रतिबंध लगाने का आधार यह था कि वे ओएमएम के थे इसलिए अगर आपने कोई गलती की है तो आप उसे सुधार लें।” अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चीन ने लिखित आश्वासन दिया है कि इन चार पोतों का इस्तेमाल उत्तर कोरियाई कर्मी नहीं करेंगे, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उनके आग्रह को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: