संयुक्त राष्ट्र/सोल, 22 मार्च, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा इस्तेमाल करने को लेकर काली सूची में डाले गए चीन के चार पोतों पर से प्रतिबंध हटाने पर सहमत हो गयी है। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि चीन ने आश्वासन दिया है कि इन पोतों का उत्तर कोरियाई कर्मचारी इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिसके बाद चीन के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इन पोतों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हो गई है। इन पोतों का इस्तेमाल उत्तर कोरिया की जहाजरानी कंपनी ओसियन मैरीटाइम मैनेजमेंट(अोएमएम) कर रही थी जिसके बाद 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने दो मार्च को इन चारों समेत 15 जहाजों को काली सूची में डाल दिया था।
संयुक्त राष्ट्र में चीन के दूत लियू जिएयी ने कल कहा, “हमें पता चला कि वे आेएमएम के पोत नहीं है। इन पोतों पर प्रतिबंध लगाने का आधार यह था कि वे ओएमएम के थे इसलिए अगर आपने कोई गलती की है तो आप उसे सुधार लें।” अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि चीन ने लिखित आश्वासन दिया है कि इन चार पोतों का इस्तेमाल उत्तर कोरियाई कर्मी नहीं करेंगे, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उनके आग्रह को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें