विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (21 मार्च)

कलेक्टर से सौजन्य भेंट, कारखाना स्थल का जायजा

देश का प्रथम डीजल लोकोमोटिव के लिए टेªक्शन आल्टरनेटर इंजन करखाना विदिशा के गेहूंखेडी में स्थापित होगा। विदिशा रेल्वे स्टेशन से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम गेहूंखेडी में स्थापित होने वाले इस कारखाने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा नौ हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा से वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री राजेश अग्रवाल और राईट समूह के महाप्रबंधक श्री अनिल विज सहित रेल्वे के अन्य इंजीनियर, अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। रेल्वे के अधिकारियों ने कलेक्टर श्री ओझा को उनके चेम्बर में डीजल लोकोमोटिव के लिए टेªक्शन आल्टरनेटर कारखाना के लिए अब तक की गई कार्यवाही की बिन्दुवार जानकारी दी। चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री अग्रवाल ने बताया कि कारखाना की पहले 60 करोेड़ लागत थी जो बढ़कर अब 95 करोड़ हो गई है। कारखाना वर्ष 2017-18 में उत्पादन देने लगेगा। कारखाना के लिए इसी वित्तीय वर्ष में चार चरणों में एक साथ कार्यवाही जारी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार भी मौजूद थे। 

स्थल का जायजा
वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर श्री राजेश अग्रवाल और राईट समूह के महाप्रबंधक श्री अनिल विज सहित अन्य रेल्वे अधिकारियों ने कारखाना स्थल गेहूंखेडी का भी भ्रमण कर अब तक अद्योसंरचना के तहत किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। यहां उन्होंने पत्रकारवार्ता के दौरान कारखाने स्थापन के लिए अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया। वही पत्रकारों के सवालो का जबाव दिया।

लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे हितग्राहीमूलक योजनाओं के ऐसे प्रकरण जिनमें बैंको द्वारा सहमति दी गई है किन्तु अब तक वित्त पोषण की कार्यवाही नही की गई है उन प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वित्त पोषण की कार्यवाही अविलम्ब कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल संकट जैसी स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए वैकल्पिक पेय जल स्त्रोेतो का चिन्हांकन करें।  कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर छात्रवृत्ति वितरण, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेंशन की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की।

बंधक भूमि को मुक्त कराने के लिए एक मुश्त समझौता योजना 

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित के परिसमापक एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री भूपेन्द्र सिंह ने गत दिवस एक मुश्त समझौता योजना की समीक्षा की। उन्होंने बैठक के संबंध में बताया कि बैंक द्वारा 9898 कृषकों से 5616.12 लाख रूपए में से 212 सदस्यों से पूर्ण एवं 900 सदस्यों से आंशिक कुल राशि 199.96 लाख रूपए की वसूल की गई है। बैंक के 7992 सदस्यों ने योजना मंे शामिल होने हेतु वचन पत्र जमा किए है। बैंक के ऐसे सदस्य जिनके द्वारा 31 दिसम्बर 2015 तक योजना में शामिल होने हेतु बैंक में वचन पत्र प्रस्तुत किए है वह कृषक अपनी निकटतम शाखा में 30 जून 2016 तक सम्पर्क कर बकाया मूलधन राशि जमा कर बंधक भूमि को मुक्त करा सकते है।

जिले की देशी विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी 22 मार्च को 

जिला आबकारी अधिकारी श्री एलएन शुक्ला ने बताया कि जिले की 51 देशी और 19 विदेशी मदिरा दुकानों के लिए प्रथम निविदा चरण में एक भी आवेदन पत्र प्राप्त ना होने के कारण पुनः निष्पादन प्रक्रिया आयोजित की गई है। जिसके तहत प्राप्त भरे हुए टेण्डर खोलने की प्रक्रिया 22 मार्च मंगलवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। इच्छुक व्यक्ति भरे हुए टेण्डर प्रपत्र जिला आबकारी कार्यालय विदिशा में 22 मार्च की दोपहर एक बजे तक जमा कर सकते हेै।

नगद इनाम की घोषणा 

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने विदिशा के थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 105/16 की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने अथवा गिरफ्तार कराने में मदद करने वालो को क्रमशः ढाई-ढाई हजार रूपए नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा में शामिल अज्ञात आरोपी सईद अहमद कुरैशी पुत्र मकसूद कुरैशी 50 साल एवं आमिर कुरैशी पुत्र सईद कुरैशी 30 साल दोनो आरोपी निवासी 20 मोमिनपुरा जहांगीराबाद भोपाल के है। उक्त दोनो की जानकारी देने, गिरफ्तार कराने पर क्रमशः ढाई-ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। जानकारी देने वाला चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में संबंधितों को क्रमशः 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि भोपाल जिले की तहसील बैरसिया के ग्राम बरखेडा बंजारा के श्री प्रभु पुत्र प्रेम सिंह की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नि श्रीमती गोकुल बाई को तथा बासौदा तहसील के ग्राम बेदनखेडी निवासी धर्मपाल पुत्र हरप्रसाद की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री हरप्रसाद को आर्थिक मदद जारी की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: