कुरवाई में अन्त्योदय मेला आज
कुरवाई एवं बासौदा का संयुक्त खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला 30 मार्च बुधवार को कुरवाई के मेला ग्राउण्ड में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। अन्त्योदय मेला के मुख्य अतिथि राजस्व, पुर्नवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र सागर के सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव करेंगे और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, बासौदा विधायक श्री निशंक कुमार जैन, सीसीबी के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, कुरवाई जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी, गंजबासौदा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजली मनोज यादव, नगर परिषद कुरवाई के अध्यक्ष श्री हसरूद्दीन खाॅन और नगरपालिका गंजबासौदा की अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका रज्जन अग्रवाल, कुरवाई कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्रीमती रामवती बाई, कृषि उपज मंडी समिति गंजबासौदा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी शामिल है।
समीक्षा
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज मंगलवार को अन्त्योदय मेला की तैयारियों की समीक्षा कुरवाई के जनपद पंचायत सभागार में की। उक्त बैठक में एसडीएम तृप्ति श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी और खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि जिन हितग्राहियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सामग्री वितरित की जानी है उन्हें नियत स्थल पर बैठने की व्यवस्था करें ताकि हितग्राही का नाम पुकारे जाने पर तत्काल मंच पर उपस्थित हो सकें। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने मेला स्थल पर मेडीकल बोर्ड सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग आयोजन स्थल पर स्टाॅल लगाए जिसमें विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित किया जाए एवं जिन हितग्राहियों को लाभांवित कराया जाना है उन्हें स्टाॅल में बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने आयोजन के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है और विभागीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों तथा लोकार्पण, शिलान्यास कराए जाने वाले निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया। एसडीएम तृप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त अन्त्योदय मेला में 70 हजार 165 हितग्राहियों को 72 करोड़ 26 लाख रूपए मूल्य की सामग्री अथवा चेक प्रदाय किए जाएंगे। वही अतिथियों द्वारा आठ करोड़ 51 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए 202 निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा 34 करोड़ पांच लाख की लागत से कराए जाने वाले 292 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा।
जायजा
अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने समीक्षा बैठक के उपरांत अन्त्योदय मेला आयोजन स्थल मेला ग्राउण्ड पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक और हितग्राहियों को बैठने के स्थल का चिन्हांकन किया इसी प्रकार लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यो के अनावरण का फ्लेक्स लगाने तथा विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाने के स्थलों का भी चिन्हांकन किया है। उन्होंने मेला में शामिल होने वाले आमजनों के लिए मुहैया कराई जाने वाली सुविधाएं जैसे पेयजल आपूर्ति, आवेदन पत्र संग्रह करने के संबंध में भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
निलंबित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टेªट की लेण्ड रिकार्ड शाखा के सहायक ग्रेड-तीन श्री राजा भेलसा वाले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शाखा की नोड्ल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र ने बताया कि शासन द्वारा आवंटित बजट का आहरण नही कराने और बजट नस्ती को अपने पास रखने के कारण आवंटित बजट राशि पचास हजार लेप्स हो जाने के कारण सहायक ग्रेड-तीन राजा भेलसा वाले को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
पदोन्नत डिप्टी कलेक्टर भारमुक्त
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में पदस्थ रहे तीन तहसीलदार क्रमशः श्री रविशंकर राय, श्री एमएल जैन और श्री बृजेश सक्सेना की पदोन्नति डिप्टी कलेक्टर पद पर होने के फलस्वरूप उन्हें नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु भारमुक्त के आदेश जारी कर दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें