विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मार्च 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मार्च)

अध्यापक संवर्ग की विभिन्न माँगों के संदर्भ में 
  • विशाल पदयात्रा की तैयारी को लेकर तीर्थधाम में हुई बैठक

vidisha map
विदिषा-30 मार्च 2016/प्रदेष के अध्यापक संवर्ग की विभिन्न माँगों के संदर्भ में पूर्व के आंदोलनों के तारतम्य में भावी आंदोलन को लेकर आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेष के बेनर तले एक अति महत्वपूर्ण बैठक श्री जगदीषपुरी तीर्थधाम मानौरा में संपन्न हुई। आंदोलन के अंतर्गत विषाल पदयात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पदयात्रा को लेकर सभी के विचार जाने गए और कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि पदयात्रा धरना स्थल विदिषा में एडीएम निवास के पास 17 अपै्रल को प्रातः 5 बजे यात्रा प्रारंभ की जाएगी। इसमें चार स्वागत स्थल रहेंगे, गुलाबगंज चैराहा, हिरनई, चक्कपाटनी तथा अटारीखेजड़ा और समापन स्थल श्री जगदीषपुरी मानौरा धाम होगा जहां प्रदेष के अध्यापक एकत्रित होकर भगवान को वस्त्रधारण, भोग, प्रसादी, झंडा चढ़ाकर एवं प्रसादी वितरण कर पदयात्रा का समापन करेंगे। इस पदयात्रा में आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेष के अन्य अध्यापक शामिल होंगे। इस बैठक में सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी ने अपने-अपने काम को सहर्ष स्वीकार किया। इस जिला स्तरीय बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य-षेष नारायण सक्सेना, विदिषा जिलाध्यक्ष केषव रघुवंषी, जिला सचिव चंद्रभूषण किरार एवं क्षेत्रीय अध्यापक रामसहाय जैन, ज्ञानसिंह अहिरवार, गंगाराम रघुवंषी, मनोज लोधी, विक्रम सिंह चिढ़ार, भूपेन्द्र किरार, मनोज कुमार चिड़ार, महेन्द्र रघुवंषी, नरेन्द्र रघुवंषी, किषनलाल पटेल, संतोष उपाध्याय, भारतसिंह अहिरवार, विजय शर्मा, बाबूलाल अहिरवार, सतेन्द्र रघुवंषी, मोहरसिंह अहिरवार, समंदरसिंह अहिरवार, गोपालसिंह रघुवंषी, प्रीतमसिंह अहिरवार, कमलेष विष्वकर्मा आदि सम्मिलित हुए। आजाद अध्यापक संघ जिला विदिषा प्रदेष के सभी अध्यापक भाई-बहिनों से अपील करता है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 
योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राही दूसरो को अवगत कराएं-जिपं अध्यक्ष 
  • 70 हजार से अधिक हितग्राही मौके पर लाभांवित हुए
vidisha news
कुरवाई एवं बासौदा का संयुक्त खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला आज बुधवार को कुरवाई के मेला ग्राउण्ड में आयोजित किया गया था। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के तहत मौके पर 70 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। अतिथियों द्वारा प्रतीकस्वरूप हितग्राहियों को मौके पर सामग्री, चेक प्रदाय किए गए।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि आज जो हितग्राही योजनाओं से लाभांवित हो रहे है वे गांव में जाकर अन्य को बताएं ताकि वे भी शासन की हितैषीमूलक योजनाओं से लाभांवित हो सकंे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है हमारी जागरूकता से हम उन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में परिवर्तन ला सकते है। उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी उपलब्ध हो इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित आमजनों से आग्रह किया कि अपने-अपने ग्राम में उपलब्ध जल स्त्रोतों के अलावा अन्य आवश्यक निर्माण कार्यो से अवगत कराएं ताकि कार्ययोजना में उनको शामिल किया जा सकें। मुख्यमंत्री श्री चैहान की सोच है कि जिले के किसानों की आमदनी में वृद्वि हो इसके लिए उन्हें परम्परागत कृषि केे अलावा उद्यानिकी एवं पशुपालन को भी बढावा देने का आग्रह उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर बिजली उपलब्ध हो इसके लिए फीडर सेप्रेशन की कार्यवाही जिले में शत प्रतिशत क्रियान्वित की गई है जिसके तहत किसानों को तय अवधि के लिए आठ घंटे और घरेलू उपयोग के लिए चैबीस घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है। जिपं अध्यक्ष श्री दांगी ने कहा कि शासन की जनहितैषी योजनाओं का हम कैसे लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में परिवर्तन ला सकते है के लिए आमजन को आगे आना होगा। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र में कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली के प्रति संतोष जाहिर करते हुए कहा कि वे सेवाभावी भावना से और अधिक द्रुतगति से कार्यो को करें ताकि आमजन अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए भटकना ना पडें। उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सबसे पहले सर्वे करने पर जिला प्रशासन के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें तय अवधि में बीमित राशि के अलावा राहत राशि प्रदाय कराने में प्रशासन अपना पूरा सहयोग करेगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि अन्त्योदय मेलो का उद्धेश्य है कि एक ही छत के नीचे समाज के सभी वर्गो को योजनाओं से लाभांवित कराना है। उन्होंने जानकारी के अभाव में ऐसे हितग्राही जो अब तक लाभांवित नही हो सके है उन्हेें मुख्य कड़ी से जोड़ने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो से आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवा स्वरोजगार से जुडे इसके लिए अन्त्योदय मेला परिसर में ही विभिन्न कंपनियों के द्वारा योग्यता के आधार पर युवाआंे का चयन विभिन्न पदो के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं एवं विकास में आमजनों की सहभागिता होने से शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम को कुरवाई जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी, गंजबासौदा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजली मनोज यादव, नगर परिषद कुरवाई के अध्यक्ष श्री हसरूद्दीन खाॅन और नगरपालिका गंजबासौदा की अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका रज्जन अग्रवाल, कृषि उपज मंडी समिति गंजबासौदा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया। आयोजन स्थल पर अतिथियों के द्वारा आठ करोड़ 51 लाख की लागत से पूर्ण कराए गए 202 निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा 34 करोड़ पांच लाख की लागत से कराए जाने वाले 292 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। अतिथियों के द्वारा आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने हेतु लगाए गए स्टाॅलों का भी अवलोकन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाॅल में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा गोद भराई की रस्म तथा एसडीएम तृप्ति श्रीवास्तव के द्वारा अन्न प्रासन की शुरूआत की गई। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के माध्यम से जिन हितग्राहियों को टेªक्टर स्वीकृत किए गए है कि चाॅबी अतिथियों द्वारा प्रदाय की गई। अन्त्योदय मेला परिसर में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में एक हजार दो सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। मौके पर मेडीकल बोर्ड के द्वारा 49 हितग्राहियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 31 मार्च को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: