बार्सिलोना, 28 मार्च, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में शुमार अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार से मुलाकात करना उनके लिए गर्व की बात होगी। बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने कहा “मैं स्वाभाविक रूप से आश्चर्यचकित हूं कि ओबामा मुझसे मिलना चाहते हैं। मेरे लिए यह गर्व और सम्मान का विषय होगा कि मै उनसे और उनकी बेटियों से मुलाकात कर सकूं, लेकिन मुझे पता है यह थोड़ा जटिल होगा।”
दरअसल राष्ट्रपति ओबामा ने हाल ही में बताया कि जब वो अर्जेंटीना में थे तो उनकी बेटी मेसी से मिलना चाहती थी। आेबामा से मुलाकात की संभावना के बारे में मेसी ने कहा “मुझे नहीं पता यह कैसे संभव होगा, हो सकता है उन्होंने इसलिए ऐसा कहा हो क्योंकि वो अर्जेंटीना में थे, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि मैं भी दूसरों की तरह आश्चर्यचकित हूं।” कुछ दिनों पहले ही कोपा अमेरिका ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ओबामा और उनके परिवार को गर्मियों में होने वाले टूर्नामेंट के 100वें एडिशन के टिकट भेजकर मेसी से मिलने का निमंत्रण दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें