जयपुर 28 मार्च , केन्द्रीय संसदीय मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां कहा कि उत्तराखण्ड में संवैधानिक मशीनरी चरमराने के कारण केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा तथा अन्य प्रदेशों में भी ऐसी स्थिति बनी तो केन्द्र सरकार को ऐसे निर्णय लेने पड़ सकते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह का उद्घाटन करने यहां आये श्री नकवी ने उत्तराखण्ड के बाद हिमाचल में भी ऐसी स्थिति होने के बारे में पूछे प्रश्न पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब घरोंदा बन चुकी है तथा उसके लोग साथ छोड़ रहे हैं। कांग्रेस को दूसरों पर पत्थर फैंकने के बजाय खुद का घरोंदा संभालना चाहिये।
श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस सिकुड और सीमट रही है तथा अंहकार , अराजकता एवं बना आत्मचिंतन के हाहाकार मचाने से कांग्रेस को लाभ होने के बाजय नुकसान हो रहा है। उत्तराखण्ड में भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाने के बारे में उन्होंने कहा कि जिनके घोडे निकल रहे है वे ही घोडों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे है। उत्तराखण्ड में भाजपा के सरकार बनाने के बारे में पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई सब बातों पर विचार विमर्श कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें